Pray to God: पूरी दुनिया इस समय महामारी के दौर से गुज़र रही है. विज्ञान ( Science VS God) खोज में लगा है, लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं मिल...
Pray to God: पूरी दुनिया इस समय महामारी के दौर से गुज़र रही है. विज्ञान (Science VS God) खोज में लगा है, लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं मिल रहा. तो अब एक ही सहारा है भगवान की शरण में भगवान से प्रार्थना (Pray to God!)
लोगों को पता है कि इस दुनिया में कोई शक्ति (Miracle Of God) है जिससे दुनिया (Miracle in world) चल रही है. यानि कि लोगों भगवान पर दिल से विश्वास (People Trust on God) है और हो भी क्यों ना, भगवान ही इंसान (God is always with Human)के हर दुःख-सुख में साथ खड़े नज़र आते हैं.
इंसान और भगवान (Connection between God And Human)के बीच ऐसा कोई अलौकिक धागा ज़रूर है, जो नज़र नहीं आता पर बहुत मजबूत है. भगवान अपने भक्तों की मनोकामना ज़रुर पूर्ण करते हैं. ऐसे ही हमारे गाँव में चमत्कारी शक्तियों से परिपूर्ण विद्यमान हैं 'श्री फेकू बाबा'.
यह सच है कि आज तक बाबा के दौर कभी कोई खाली नहीं लौटा. जिसने जो माँगा वह मिल गया. अभी पूरी दुनिया डरी हुई है, हर चेहरे पर खौफ़ ही खौफ़ नज़र आ रहा है. ऐसे में आईये हम सब साथ मिलकर श्री फेकू बाबा से प्रार्थना करते हैं- कि हे बाबा! इस जगत पर आये संकट को निवारण करिए!
मुझे उम्मीद है कि श्री फेकू बाबा हमारी यह प्रार्थना ज़रूर स्वीकार करेंगे, अगर हमने सच्चे दिल से उनसे माँगा तो. एक साथ की हुयी भगवान के लिए प्रार्थना उनके पास बहुत ज़ल्दी और बहुत प्राभवाशाली हो कर पहुँचती है.
आईये श्री फेकू बाबा का एक साथ लगाते हैं जयकार और उनके करते हैं सच्चे हृदय से प्रार्थना! मुझे पूरा विश्वास है कि इस जगत पर आये संकट को बाबा पल भर में दूर कर देंगे.
कमेंट बॉक्स में एक बार ज़रूर सच्चे हृदय से लिखें- जय श्री फेकू बाबा! जुड़े रहिये हमारे ब्लॉग सिलसिला ज़िंदगी का (Silsila Zindagi Ka) के साथ!
No comments