Hanuman VS Bheem: जब हनुमानजी ने बजरंग बली का घमंड तोड़ा
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

Hanuman VS Bheem: जब हनुमानजी ने बजरंग बली का घमंड तोड़ा

एक बार भीम को इस बात का घमंड हो गया कि उनसे ज़्यादा ताकतवर इस धरती पर कोई है ही नहीं। इसी घमंड ने एक तरह से भीम को ढीठ बना दिया था। लेकिन कहते हैं कि हर अहंकारी का अहंकार ज़रूर एक दिन टूटता है। ऐसा ही हुआ कुछ भीम के साथ। 
Hanuman VS  Bheem: जब हनुमानजी ने बजरंग बली का घमंड तोड़ा

एक दिन भीम (Bheem)  जंगल के रास्ते से जा रहे थे। बजरंगबली( Hanuman  breaks ghamand of Bheem)अपनी पूंछ को रास्ते पर बिछा दिए। भीम ने जब यह देखा तो क्रोध में बजरंगी को अपनी पूंछ रास्ते से हटाने को कहा।

हनुमान जी ने कहा- राम का नाम लो भैया और इसी तरह वो बोलते रहे। यह देखकर भीम (Bheem VS Hanuman) क्रोधित हुए और बोले- अपनी पूंछ हटाते हो रास्ते से या मैं हटा दूं?

तब बजरंगबली ने कहा- हटा दो भैया! भीम ने बहुत प्रयास किया हनुमान का पूँछ रास्ते से हटाने के लिए लेकिन हटाना तो दूर, वो बजरंगबली के पूँछ को हिला भी ना सके।

भीम का अहंकार टूट गया और वो श्रद्धा पूर्वक बजरंगी के चरणों मे  नतमस्तक हो गए।

इसीलिए कहा गया है- कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments