Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Glory: स्थापित हुआ श्री फेकू बाबा का हवन कुंड, लोगों का उमड़ा झुंड

  कुछ तो है बाबा आपके दरबार में कमी नहीं आती लोगों के प्यार में| श्री फेकू बाबा की धर्म नगरी में, उनके पावन स्थल पर एक और पताका ( Glory...

 

कुछ तो है बाबा आपके दरबार में

कमी नहीं आती लोगों के प्यार में|



श्री फेकू बाबा की धर्म नगरी में, उनके पावन स्थल पर एक और पताका (Glory) लहराया. आज एक और इतिहास इस पावन धरा में हमेशा के लिए अंकित हो गया. ध्वज (Dhwaj) आसमान में उड़ गया हवन कुंड (Hawan Kund on temple) का.



जी हाँ, श्री फेकू बाबा (Feku Baba) के पावन स्थल पर हवन कुंड का एक भव्य मंदिर का निर्माण हुआ. भुवालछपरा, नौरंगा ग्राम के समस्त ग्रामवासियों का एक प्रयास और एक विश्वास की अलख से, बाबा के पावन स्थान पर एक शानदार हवन कुंड का निर्माण हो चुका है.

फूलों से सजा दरबार, राजेश चतुर्वेदी जी का गूंजता मंत्रोच्चार और एक स्वर में उठता जय-जयकार देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया है.



भुवालछपरा और नौरंगा ग्राम के 11 यजमानों ने इस हवन कुंड की स्थापना में अपना योगदान दिया और धर्म के इस कार्य में अपनी उपस्थिति भी दर्ज की. गाँव के लोगों के साथ इस हवन कुंड की स्थापना की गवाह माँ गंगा (Ganga River) भी बनी.

लोगों का उताह देखते ही बन रहा था. वैसे भी, यहाँ के लोगों ने हमेशा धर्म के हर कार्य में बढ़-चढ़कर (Crowd on temple) हिस्सा लिया है, हर सांस्कृतिक और धार्मिक प्रयोजन को एक साथ सफल बनाने में इनका महत्पूर्ण योगदान है.



आज वही इनका योगदान देखने को मिल रहा था. लोगों का जन सैलाब इस हवन कुंड (Hawan Kund images) की स्थापना में उमड़ पड़ा. और वैसे भी, श्री फेकू बाबा में यहाँ के लोगों की इतनी श्रद्धा और विश्वास है कि लोग अपना सब कुछ समर्पित कर देते हैं.

बाबा के दरबार से आज तक कोई सवाली खाली नहीं जाता है. हर किसी के दुखों को बाबा ने मिटाया है. अधेरे में चराग जलाया है. जिसने जो माँगा सच्चे हृदय से वह पाया है.

अब लोगों को श्री फेकू बाबा की भस्म विभूति (Bhasm Vibhuti), इस भव्य हवन कुंड के बनने से निश्चित ही आसानी से मिल जायेगी और निश्चित बाबा का यह प्रसाद लोगों के जीवन में खुशियों का संगम (Glory) लेकर आएगा.



5minutes news श्री फेकू बाबा को सर झुका कर नमन करता है और प्रार्थना करता हा- हे फेकू बाबा! ना सिर्फ यह गाँव (Village Temple), बल्कि इस संसार के हर गाँव में खुशहाली बनी रहे. आपकी कृपा से हर घर में हर रोज दिवाली मने. आपके आशीर्वाद की बारिश इतनी हो धरती का कोई भी हिस्सा कभी बंज़र ना हो.

श्री राम नाम के संकीर्तन से जिनके रोम-रोम में राम का वास है, श्री फेकू बाबा पर सबको हमेशा विश्वास था और विश्वास है.

धर्म की इस पावन नगरी में लोगों का पदार्पण ही उनकी मनोकामना पूर्ण करने के लिए काफी है. अगर आप कष्टों से घिरे हैं, दुखों से घिरे हैं, तो एक बार जरुर आईये श्री फेकू बाबा के पावन दरबार में.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments

Advertisment