पूर्वी उत्तरप्रदेश (UP) का एक जनपद बलिया (Ballia), जो अनेक सिद्ध, महात्माओं (UP Saints) का निवास स्थल एवं तपस्थली रहा है। देखे महर्षि भृगु...
पूर्वी उत्तरप्रदेश (UP) का एक जनपद बलिया (Ballia), जो अनेक सिद्ध, महात्माओं (UP Saints) का निवास स्थल एवं तपस्थली रहा है।
देखे महर्षि भृगु का पूरा वीडियो: https://youtu.be/ifpc_ZvsVbA
पूरे विश्व में यह भूमि महर्षि भृगु (Maharshi Bhrigu) की नगरी (Maharshi Bhrigu Nagari) के नाम से प्रसिद्ध है। इसका संबंध पदमपुराण में उल्लिखित भगवान विष्णु एवं भृगु की कथा (Maharshi Bhrigu Story) से जोड़ा जाता है।
मंदराचल (Mandarachal) से चलते हुए जब महर्षि भृगु (Maharshi Bhrigu Ballia) विमुक्त क्षेत्र के गंगा तट पर पहुँचे तो उनकी मृगछाल गिर पड़ी और उनकी छड़ी में कोपलें फुट पड़ीं, जहाँ उन्होंने तपस्या करना प्रारंभ कर दिया। कालांतर में यह भू-भाग महर्षि के नाम से भृगु नगरी (Maharshi Bhrigu Ballia) कहा जाने लगा।
भृगु ऋषि परमपिता ब्रह्मा (Brahma ki katha) के मानस पुत्र थे। एक बार जब हजारों ऋषियों के बीच इस बात को लेकर विवाद बढ़ा कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश...इन तीनों में बड़ा कौन है? तब इस विवाद का निपटारा महर्षि भृगु ने ही किया था। भृगु संहिता (Bhrigu Sanhita), जो ज्योतिष का (Jyotish Grantha) एक मात्र ग्रन्थ है- इसकी रचना भी महर्षि भृगु ने ही की थी।
महर्षि भृगु के शिष्यों में उनके परम शिष्य थे दरदर मुनि (Dardar Muni)। जिनके नाम पर आज भी यहाँ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के दिन विश्व प्रसिद्ध ददरी मेले (Dadari Mela UP) का आयोजन किया जाता है। एक माह तक चलने वाले इस मेले (Dadari Mela 2021) में देश भर से व्यापारी आते हैं।
भृगु मंदिर (Maharshi Bhrigu Ballia) के परिसर में ही भगवान चित्रगुप्त (Chitragupta Maharaj Temple) का मंदिर भी विराजमान है। भृगु मंदिर आने वाला हर भक्त भगवान चित्रगुप्त (Chitragupta Katha) का दर्शन-पूजन किये बिना नहीं लौटता।
महर्षि भृगु के प्रांगण में और भी कई छोटे-छोटे मंदिर हैं- श्री हुनमानजी (Sri Hanuman Temple), माँ भगवती आदि। साथ ही इस परिसर में कई दुकानें भी हैं, जिन पर आपको पूजन की सामग्री आसानी से मिल जाएंगी।
इस मंदिर के परिसर में आये हुए श्रद्धालुओं को परम आनंद की प्राप्ति होती है। और हो भी क्यों ना? यह भू-भाग आज महर्षि भृगु के तप (Maharshi Bhrigu Tapsthali) के कारण आज भी दिव्यता से भरा हुआ है।
महर्षि भृगु के इस परम पावन मंदिर में जो भी सच्चे हृदय से आता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है। तो silsilazindagika Blog यही कामना करता है कि आप लोगों की भी हर मनोकामना पूर्ण हो।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो कृपया इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स जरूर करें। जल्द ही मिलता हूँ एक नए पोस्ट के साथ।
No comments