Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

Motivational Speakers India- भारत के 6 मोटिवेशनल स्पीकर्स

Motivational Speakers Of India जब कोई आपके जज़्बातों को जगा दे, तो हर नामुमकिन मुमकिन (Nothing Is impossible in this world) बन जाता है...जब क...

Motivational Speakers Of India

Motivational Speakers India- भारत के 6 मोटिवेशनल स्पीकर्स

जब कोई आपके जज़्बातों को जगा दे, तो हर नामुमकिन मुमकिन (Nothing Is impossible in this world) बन जाता है...जब कोई आपके जोश (enthuasiasm) को दुगना कर दे, तो पत्थर भी पानी बन जाता है। जब कोई आपके सपनों (dreams come true) में चार चाँद लगा दे तो, भाग्य (Change Your Luck) चमक जाता है...और जब कोई आपके हौसले को उड़ान (flying of moracle) दे, तो इतिहास बदल (Write New History) जाता है।

Must Read: ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं 

दोस्तों! कोई होता है जो अपनी मोटिवेशनल बातों (Motivational Speech) से आपके अंदर एक धधकती आग पैदा कर देता है और तब आप नए विश्वास के साथ (Change your life by motivational speech) सीना ठोककर कहते हैं- Yes! I can do this!


मैं आज अपने ब्लॉग 'Silsila Zindagi Ka' के ज़रिए ऐसे ही  भारत के 6 मोटिवेशनल स्पीकर्स (6 Motivational speakers of India) के बारे में बताने जा रहा हूँ...जिनकी बातों ने ना जाने कितने लोगों की जिंदगी बदल (Motivational speakers can change Your life) डाली।

  6 Motivational speakers of India

1. Dr. vivek Bindra

इस लिस्ट में इनका नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि यह लाखों लोगों को अपने सेमिनार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ट्रेनिंग देते हैं और मोटिवेशनल स्पीच (Dr. Vivek Bindra Motivational Speech) देते हैं। इतना ही नहीं इनकी वज़ह से कई लोगों की ज़िंदगी बदल चुकी है। 

एशिया के बेस्ट मोटिवेशनल (Asia's best motivational speakers) स्पीकर एंड बिज़नेस ट्रेनर (speakers and business trainer) माने जाने वाले डॉ विवेक बिंद्रा (Dr. Vivek Bindra Motivational speech video) अपने एक्सपीरियंस के आधार पर लोगों को ट्रेनिंग (Dr. vivek bindra videos) प्रोवाइड करवाते हैं। 

बहुत मुश्किल में अपने जीवन को गुज़ारने वाले Dr. विवेक बिंद्रा ने अपने करियर (Dr. vivek Bindra wiki) में बहुत उतार-चढ़ाव देखा है। अपने जीवन जीने और आगे बढ़ने के इसी संघर्ष (Dr. Vivek Bindra Struggle) के आधार पर ही वे लोगों को मोटिवेट करते हैं.

उनका एक वेबसाइट है (Dr. Vivek Bindra Website) बड़ा बिजनेस डॉट कॉम(badabusiness.com), जिसके माध्यम से वे लोगों को और छोटे छोटे व्यापारियों को अपना बिजनेस कैसे बड़ा करना है, इसके बारे में बताते रहते हैं।

इतना ही नहीं यूट्यूब (Dr. Vivek Bindra's Youtube Channel) के माध्यम से लोगों को फ्री कंटेंट और मोटिवेशनल स्पीच देते हैं जिससे उनका चैनल टॉप मोटिवेशनल स्पीकर में से एक है.

Motivational Speakers India- भारत के 6 मोटिवेशनल स्पीकर्स

2. Sandip Maheshvari

संदीप माहेश्वरी top Motivational speaker in india की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। संदीप माहेश्वरी (Sandip Maheshvari) लोगों को फ्री सेमिनार देते हैं जिसमें वह अपने जीवन के एक्सपीरियंस से लोगों को इंस्पायर और मोटिवेट (Sandip Maheshvari Motivational speech) करते हैं।

इतना बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए संदीप माहेश्वरी को बहुत स्ट्रगल (Sandip Maheshvari struggle) करना पड़ा है और उनकी इसी स्ट्रगल  (Sandip Maheshvari ka jivani)की सीख लोगों को कामयाबी का मंत्र बताती है। 

Sandeep माहेश्वरी एक डिजिटल एंटरप्रेन्योर भी है जो खुद की अपनी वेबसाइट इमेजेस बाजार डॉट (Website Sandip Maheshvari)  कॉम चलाते हैं

Sandeep माहेश्वरी को कई अवार्ड (Sandip Maheshvari Awards) से सम्मानित किया गया है और वो अपने सभी सेमिनार (Sandip Maheshvari seminar) फ्री में करते हैं।

Must Read: डर है तो आखिर किस बात का

3. Shiv Kheda

श्री शिव खेड़ा (Shiv Kheda) भारत में बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational speaker Shiv Kheda) है, जो दुनियां के अलग अलग शहरो में अपने मोटिवेशनल स्पीच (Motivational speech of Shiv Kheda) से लोगों इंस्पायर और मोटिवेट करते हैं।

जीवन के शुरुवाती दौर में Shiv kheda (Shiv kheda struggle) ने बहुत स्ट्रगल किया और इसी स्ट्रगल (shiv kheda life story)  ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया। आगे चलकर उन्होंने अपने जीवन के एक्सपीरियंस से लोगों को मोटिवेट किया और आज भी कर रहे हैं।

शिव खेड़ा ब्रिलियंट मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ साथ, एक लेखक है (Shiv Kheda is a writer also), और  politics में भी उनका अच्छा एक्सपीरियंस है। उनके द्वारा लिखी गई book जीत आपकी (Shiv kheda book Jeet Aapki) आज भी लोगों की पहली पसंद है।


4. TSMadaan

श्री मान टीएस मदान सहाब (tsmadaan) भारत के most motivational speaker है, जो अपनी मोटिवेशनल स्पीच (tsmadaan motivational speech) से कई लोगों को इंस्पायर कर चुके हैं.

यह केवल मोटिवेशनल स्पीकर (motivational speaker tsmadaan) ही नहीं बल्कि एक (tsmadaan is a comedian also) कॉमेडियन, सेल्स ट्रेनर और लाइफ कोच है.

वो कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपने सेल्स और मोटिवेशनल स्पीच के सेमिनार (tsmadaan seminar) कर चुके हैं.

उनके YouTube channel (tsmadaan youtube channel) पर 7 मिलियन (followers of tsmadaan) से अधिक सब्सक्राइब हैं, जहां पर वह फ्री वीडियो (tsmadaan motivational videos) के माध्यम से लोगों को मोटिवेट और सेल्स की ट्रेनिंग देते हैं.


5. Simarjit Singh

दिल्ली से बिलांग करने वाले सिमरजीत (Simarjit Singh) भारत के युवा टॉप मोटिवेशनल (Young Motivational speaker Simarjit singh) स्पीकर है, जो अपनी स्पीच (Samarjit singh motivational speech) से लोगों को मोटिवेट और ट्रेंड करते हैं.


उन्होंने लोगों को मोटिवेट करना तब शुरू किया था, जब उन्होंने अपना होटल मैनेजमेंट कोर्स (tsmadaan life journey) कंप्लीट कर लिया था।

वो अपना स्पीच दुनिया के (tsmadaan motivational speech videos)  अलग अलग कई देशों और शहरो में दे चुके हैं, जैसे भारत, US दुबई आदि.

6. Ujjwal Patni

श्री उज्ज्वल पाटनी (Mr. ujjwal Patni) का नाम भारत के बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर्स (Best motivational speaker Ujjwal Patni) में आता है। ये बेस्ट सेलर्स बुक्स के (Best Sellers Book) लेखक भी है. वे पेशे से एक डेंटल सर्जन थे (Ujjwal Patni Life journey) लेकिन उन्होंने यह प्रोफेशन (Ujjwal Patni Life journey) छोड़ कर लोगों को मोटिवेट और इंस्पायर करने का काम शुरू किया। देखते-देखते लोगों को उनकी बातें पसंद आने लगी और वे लाखों लोगों की पसंद बन गए। 

आज के समय में डॉ उज्ज्वल पाटनी कई कॉर्पोरेशन में अपने मोटिवेशनल स्पीच (Motivation speech videos Ujjwal Patni)  और बिजनेस में आगे बढ़ने का हुनर सिखाते हैं.

उज्ज्वल पाटनी के YouTube पर 5 मिलियन (Ujjwal Patni Followers on YouTube) से अधिक सब्सक्राइब हैं, जहां पर वह लोगों फ्री मोटिवेशनल स्पीच और बिजनेस स्ट्रेटजी बताते हैं.


उन्होंने हाल फिलहाल ही एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है, businessjeeto जिसके माध्यम से वह लोगों को ऑनलाइन बिजनेस में और लाइफ में आगे बढ़ने का हुनर सिखाते हैं।


तो दोस्तों! ये थे भारत के 6 मोटीवेशनल स्पीकर्स (6 Motivational speakers of India)। मुझे उम्मीद है अब आप भी इन्हें सर्च करेंगे, देखेंगे, सुनेगें और अपनी लाइफ को एक बेहतरीन दिशा में ले जाने के लिए इनसे प्रेरणा लेंगे।

अगर आपलोगों को ज़रा सा भी मेरा यह पोस्ट और आज का सब्जेक्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट्स में जरूर बताईयेगा। क्यूँकि आपका एक कमेंट और एक शेयर मुझे हौसला देता है कुछ अच्छा और बड़ा करने का।

उम्मीद है आप मेरे ब्लॉग Silsila Zindagi Ka (सिलसिला ज़िन्दगी का) को हमेशा इसी तरह प्यार और सपोर्ट देते रहेंगे जैसा कि आप अभी दे रहै हैं। तो अभी मुझे दीजिये इजाज़त। मिलता हूँ ज़ल्द ही एक नए वीडियो के साथ। हंसते रहिये, मुस्कुराते रहिये...! Bye Bye

No comments

Advertisment