Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student

" Silsila zindagi ka" आज आपके लिए लेकर आया है   61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student  झुकना बहुत अच्छी ...

"Silsila zindagi ka" आज आपके लिए लेकर आया है 61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student

61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student


 झुकना बहुत अच्छी बात है

नम्रता की पहचान होती है,

मगर आत्मसम्मान को खोकर

झुकना खुद को खोने जैसा है।

Jhukna bahut acchi baat hai

Namrta ki pehchan hoti hai,

Magar Atma-samman ko khokar

Jhukna khud ko khone jaisa hai.

Must Read: 30 Best success Quotes

समझदारी की बाते सिर्फ दो ही लोग करते हैं,

एक वो जिनकी उम्र अधिक है और

दूसरे वो जिसने कम उम्र में बहुत सी ठोकरें खाई हैं।

Samajhdari ki baate sirf do hi log karte hain,

Ek woh jinki umra adhik hai aur dusre woh, jisne kam umra mein bahut si thokrein khaai hain.

Chankya Motivational Quotes

जो बुरे वक्त में आपको आपकी

कमियां गिनाने लग जाए उससे

ज्यादा मतलबी इंसान कोई हो ही नहीं सकता।

Jo bure waqt mein aapki aapki kamiya ginaane lag jayeg,

usse jyada matlabi insan koi ho hi nahi sakta.

61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student


अगर किसी मित्र को अपने रहस्यों के बारे में बताओगे,

तो अवश्य ही आगे चलकर उसके द्वारा नियंत्रित किए जाओगे।

Must Read: Success Motivational quotes

Agar kisi mitr ko apne rahsyon ke mein bataaoge toh avashya hi uske dwara niyantrit kiye jaaoge.


पानी में गिरने सी किसी की मृत्यु नहीं होती,

मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता।

परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,

समस्या तभी बनती हैं जब उनसे निपटना नहीं आता।


अगर आप कुछ सीखने की इच्छा रखते है,

या घर से बाहर कुछ सिखने के लिए जाते है,

तो अपना क्रोध घर पर छोड़ कर जाओ

क्योंकि कोध्र दिखाने में तो कुछ पल लगते है।

परंतु उसका नुकसान जीवन भर का हो जाता है।


सफलता आपके हालत देखकर नहीं,

आपकी मेहनत देखकर आएगी।

Chanky Quotes on success

हर किसी को अच्छा समझना छोड़ दो,

क्योंकि अंदर से लोग वो नहीं होते जो,

ऊपर से दिखाई देते हैं।


इंसान अपना घमंड अच्छे वक्त में दिखाता है,

लेकिन उसका परिणाम उसके बुरे वक्त में दिखता हैं।

Chankya Thoughts in Hindi

जिन लोगों को पढ़ने की आदत है

वो अपनी जिंदगी में कभी अकेले नहीं हो सकते।

61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student


जहा तक दिखाई दे रहा है वहाँ तक पहुँचिए,

जब आप वहाँ पहुँच जाएंगे

तब आप और आगे देख पाएँगे।


ज़िन्दगी कठिन तब लगती है

जब हम खुद में बदलाव लाने के बजाए

परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करतें हैं।


जहा आदर नहीं वहाँ जाना मत,

जो सुनता नहीं उसे समझाना मत,

जो पचता नहीं उसे खाना मत,

और जो सत्य पर भी रूठे,

उसे मनाना मत।


किसी को कभी सत्य बोलने से भयभीत नहीं होना चाहिए,

फिर चाहे वो सत्य उनका साथ दे या न दे।

Chankya Neeti in Hindi

जित निश्चत हो तो अर्जुन

कोई भी बन सकता है,

परन्तु जब मृत्यु निश्चित हो तो

अभिमन्यु बनने के लिए साहस चाहिए।


अच्छे समय से ज्यादा

अच्छे इंसान के साथ रिश्ता रखो,

अच्छा इंसान अच्छा समय ला सकता है,

लेकिन अच्छा समय अच्छा

इंसान नहीं ला सकता।


क्रोध में बोला जहा कठोर

शब्द इतना जहरीला

हो सकता है कि आपकी हजार

प्यारी बातों को एक

मिनट में नष्ट कर सकता है।


सुख चाहते हो तो देर रात तक जागना नहीं,

शांति चाहते हो तो दिन में सोना नहीं,

सम्मान चाहते हो तो व्यर्थ बोलना नहीं,

और प्रेम चाहते हो तो अपनों को छोड़ना नहीं।


प्रेम और आस्था दोनों पर ही

किसी का जोर नहीं है,

ये मन जहाँ लग जाए वहीं पर

भगवान नज़र आता है।


जब कोई आपसे नफरत करने लग जाए,

तो समझ लेना वह आपका मुकाबला नहीं कर सकता।

61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student


खून का सिर्फ सम्बन्ध बना सकता है

परन्तु एक सच्चा परिवार

बनाने की शक्ति एक दूसरे के प्रति

ईमानदारी ही होती है।


साहस का अर्थ यह नहीं होता की आप डरते नहीं हैं,

साहस का अर्थ यह होता है की आप डर की वजह से रुकते नहीं हैं।

Chankya Motivational Quotes in Hindi

दुनिया में कोई भी चीज कितनी

भी कीमती क्‍यों न हो,

पर भगवान ने आपको जो

नींद, शांति और आनंद दिया है,

उससे कीमती चीज और कोई भी नहीं है।


इतनी जल्दी दुनिया की

कोई चीज नहीं बदलती

जितनी जल्दी इंसान की नियत और

नज़रें बदल जाती हैं।


अपने ही विचारों से बचना है

आपको क्योंकि विचारों में

नाकारात्मकता आपकी इच्छाशक्ति

को खंडित कर देगी।


जीवन और चुनौतियाँ हर किसी

के हिस्से में नहीं आतीं, क्योंकि

किस्मत भी किस्मत वालों को आजमाती है।


जो बीत गया सो बीत गया

यदि हमसे कोई गलत काम हो गया है

तो उसकी चिंता न करते हुए वर्तमान को

सुधारकर भविष्य को संवारना चाहिए।


अभिमान को आने मत दो

और स्वाभिमान को जाने मत दो

क्योंकि अभिमान तुम्हें उठने नहीं देगा

और स्वाभिमान कभी गिरने नहीं देगा।

61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student


कोई हमारी गलतियाँ निकालता है

तो हमें खुश होना चाहिए क्योंकि

कोई तो है जो हमें पूर्ण दोष रहित

बनाने के लिए अपना दिमाग और

समय दे रहा है।


जो आपके का रहकर छ्ल करे,

धोका दें,चगली करे,आपकी

कही बातों को दूसरे के सामने

गलत तरीके से रखे ऐसे व्यक्ति

का साथ छोड़ देना ही उचित है।


खुद को बदलने का आसान तरीका है स्वीकारना,

जिस समय हम गलतियों को स्वीकार लेते हैं,

उसी समय परिवर्तन प्रारम्भ हो जाता है।

चाणक्या के जीवन से जुड़ी नीति

भविष्य में आने वाली मुसीबतो के लिए धन एकत्रित करें। ऐसा ना सोचें की धनवान व्यक्ति को मुसीबत कैसी? जब धन साथ छोड़ता है तो संगठित धन भी तेजी से घटने लगता है।

अगर हो सके तो विष मे से भी अमृत निकाल लें, यदि सोना गन्दगी में भी पड़ा हो तो उसे उठाये, धोएं और अपनाये, निचले कुल मे जन्म लेने वाले से भी सर्वोत्तम ज्ञान ग्रहण करें, उसी तरह यदि कोई बदनाम घर की कन्या भी महान गुणो से संपनन है और आपको कोई सीख देती है तो गहण करे.


पुत्र वही है जो पिता का कहना मानता हो, पिता वही है जो पुत्रों का पालन-पोषण करे, मित्र वही है जिस पर आप विश्वास कर सकते हों और पत्नी वही है जिससे सुख प्राप्त हो।


एक बुरे मित्र पर तो कभी विश्वास ना करे। एक अच्छे मित्र पर भी विश्वास ना करें। क्यूंकि यदि ऐसे लोग आपसे रुष्ट होते है तो आप के सभी राज से पर्दा खोल देंगे।


लाड-प्यार से बच्चों मे गलत आदते ढलती है, उन्हें कड़ी शिक्षा देने से वे अच्छी आदते सीखते है, इसलिए बच्चों को जरुरत पड़ने पर दण्डित करें, ज्यादा लाड ना करें।


आत्याधिक सुन्दरता के कारन सीताहरण हुआ, अत्यंत घमंड के कारन रावन का अंत हुआ, अत्यधिक दान देने के कारन रजा बाली को बंधन में बंधना पड़ा, अतः सर्वत्र अति को त्यागना चाहिए।


मुर्ख को लगता है की वह हसीन लड़की उसे प्यार करती है. वह उसका गुलाम बन जाता है और उसके इशारो पर नाचता है।

61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student


बेहतरीन इंसान अपनी मीठी बातों से ही जाना जाता है,

वरना अच्छी बातें तो दीवारों पे भी लिखी होती हैं।

चाणक्या Status For Student

दुनिया में सबसे आसान काम है विश्वास खोना,

कठिन काम है विश्वास पाना और

उससे भी कठिन काम है

विश्वास को बनाए रखना।


मनुष्य अब व्याहारिक नहीं,

बल्कि व्यावसायिक हो चुका है,

संबंध सिर्फ उनसे ही मधुर हैं जिनसे लाभ अधिक है।


जिस बात से डर लगता है

उस क्षेत्र में अपना ज्ञान आरम्भ कर दो,

डर अपने आप भाग जाएगा

क्योंकि डर सदैव अज्ञानता से ही उपजता है।


असफलता के समय आँसू पोंछनेवाली

वह एक उंगली उन दस उंगलियों से

अधिक महत्त्वपूर्ण है,

जो सफलता के समय एक साथ ताली बजाती हैं।


Chanakya Niti Quotation

संच्चों प्रयास कभी निष्फल नहीं होता,

लंबी छलांगों से कहीं बेहतर है,

निरंतर बढ़ते कदम जो आपको अपनी

मंजिल तक लेकर जाएंगे।


जीवन में ऊँचे उठते समय लोगों से अच्छा व्यवहार करें,

कभी आप नीचे आये तो सामना इन्हीं लोगों से करना होगा। भविष्य में आने वाली मुसीबतो के लिए धन एकत्रित करें। ऐसा ना सोचें की धनवान व्यक्ति को मुसीबत कैसी? जब धन साथ छोड़ता है तो संगठित धन भी तेजी से घटने लगता है।


जब आपका शरीर स्वस्थ है और आपके नियंत्रण में है उसी समय आत्मसाक्षात्कार का उपाय कर लेना चाहिए क्योंकि मृत्यु हो जाने के बाद कोई कुछ नहीं कर सकता है।


CHANAKYA NITI: केवल छात्र जीवन के लिए


काम, क्रोध, लोभ, स्वाद, श्रृंगार (रति) कौतिक (मनोरंजन), अतिनिद्रा एवं अतिसेवा- विद्या की अभिलाषा रखने वाले को इन आठ बातों का त्याग कर देना चाहिये।


पुस्तकों में लिखी विद्या और दूसरों के पास जमा किया गया धन कभी समय पर काम नहीं आते। ऐसी विद्या या धन को न होने के बराबर ही समझना चाहिए।


आलसी व्यक्ति या छात्र का न तो वर्तमान होता है और न भविष्य।


इस बात को बाहर मत आने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, इसे रहस्य ही बनाये रखना अच्छा है और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये जब तक कार्य सफल नहीं हो जाता.


 कभी भी उनसे मित्रता नहीं कीजिये जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों. ऐसी मित्रता कभी आपको प्रसन्नता नहीं देगी.


जल के एक-एक बूँद के गिरने से धीरे-धीरे घड़ा भर जाता है। इसी प्रकार सभी विद्या, धर्म और धन-संचय धीरे-धीरे ही होता है।


 कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयं से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल हो पाऊंगा? जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढ़ना उचित है.


जब आप किसी काम की शुरुआत करते हैं तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें. जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं और उन्हीं की उन्नति होती है.


‘धन से हीन होने पर कोई हीन नहीं हो जाता। वह निश्चय ही धनी है, यदि उसके पास विद्या है। जिसके पास विद्यारूपी रत्न नहीं है, वह प्रत्येक वस्तु से हीन है। उसका धन भी निरर्थक ही है।’


पुस्तकों के पढ़ने से विद्या नहीं आती, वह गुरू के सान्निध्य से प्राप्त होती है। केवल पुस्तकों के ज्ञान को प्राप्त करने वाला विद्वान, सभा में उसी प्रकार अप्रतिष्ठत होता है, जिस प्रकार कोई दुराचारिणी स्त्री गर्भधारण करने पर भी समाज में सम्मानित नहीं होती।


जिसके पास न विद्या है, न तप है, न दान है और न धर्म है, वह इस मृत्युलोक में पृथ्वी पर भार स्वरूप मनुष्य रूपी मृगों के समान घूम रहा है। वास्तव में ऐसे व्यक्ति का जीवन व्यर्थ है. वह समाज के किसी काम का नहीं है।


सफलता की डगर में धूप का भी योगदान होता है क्योंकि छांव मिलते ही पैर डगमगाने लगते हैं और विश्राम की ओर ध्यान भटकता है

 Saphalata Ki Dagar Mein Dhoop Ka Bhee Yogadaan Hota Hai Kyonki Chhaanv Milate Hee Pair Dagamagaane Lagate Hain Aur Vishraam Kee Or Dhyaan Bhatakata Hai


ज्ञान उसी को बांटो जिसको जरूरत है वरना मूर्खों को ज्ञान बांट कर आप खुद को ही दुख पहुंचा सकते हो 

Gyaan Usee Ko Baanto Jisako Jaroorat Hai Varana Moorkhon Ko Gyaan Baant Kar Aap Khud Ko Hee Dukh Pahuncha Sakate Ho

चाणक्य नीति सुविचार

आप केवल स्वयं को बदल सकते हो इसलिए दूसरों को बदलने के चक्कर में अपना समय बर्बाद ना करें खुद पर लगाया गया समय एक वक्त बाद असर दिखाना शुरू करता है

Aap Keval Svayan Ko Badal Sakate Ho Isalie Doosaron Ko Badalane Ke Chakkar Mein Apana Samay Barbaad Na Karen Khud Par Lagaaya Gaya Samay Ek Vakt Baad Asar Dikhaana Shuroo Karata Hai


 नहीं खाओगे ठोकरें सफर में तो मंजिल की अहमियत कैसे जानोगे और अगर नहीं टकराओगे  गलतियों से तो फिर सही को कैसे पहचानोगे 

Nahin Khaoge Thokaren Saphar Mein To Manjil Kee Ahamiyat Kaise Jaanoge Aur Agar Nahin Takaraavgee Galatiyon Se To Phir Sahee Ko Kaise Pahachaanoge

chanakya quotes hindi

 इस दुनिया में किसी भी सफल आदमी से पूछ लेना कि समय की क्या महिमा है सारा खेल समय का है जिसने इसकी इज्जत कर ली समय उसी का होगा 

Is Duniya Mein Kisee Bhee Saphal Aadamee Se Poochh Lena Ki Samay Kee Kya Mahima Hai Saara Khel Samay Ka Hai Jisane Isakee Ijjat Kar Lee Samay Usee Ka Hoga


निराशा की स्थिति में खुद को कोसने से कुछ नहीं होगा गलतियों से सीख कर आगे बढ़ने में ही समाधान होगा सफलता अगर किस्मत से मिलती तो मेहनती आदमी कभी सफल नहीं होता जब तैयारी का सही अवसर से मिलन होता है तो यह स्वतः ही आ जाती है

 Saphalata Agar Kismat Se Milatee To Mehanatee Aadamee Kabhee Saphal Nahin Hota Jab Taiyaaree Ka Sahee Avasar Se Milan Hota Hai To Yah Svata Hee Aa Jaatee Hai


व्यक्ति अपने कर्मों से महान बनता है जन्म से नही

 Vyakti Apane Karm Se Mahaan Banata Hai Janm Se Nahin


 उपलब्धियां आलोचनाएं एक दूसरे की साथी है उपलब्धि बढ़ती है तो अवश्य ही आपकी आलोचनाएं भी उतनी ही होंगी

 Upalabdhiyaan Aalochanaen Ek Doosare Kee Saathee Hai Upalabdhi Badhatee Hai To Avashy Hee Aapakee Aalochanaen Bhee Utanee Hee Hongee

chanakya thoughts

 जिसके पास सपना होता है वह कम बोलता है और काम ज्यादा करता है

 Jisake Paas Sapana Hota Hai Vah Kam Bolata Hai Aur Kaam Jyaada Karata Hai


जिसमें सच बोलने की ताकत होती है सबसे ज्यादा नफरत की ज्वाला का शिकार भी वही होता है 

Jisamen Sach Bolane Kee Taakat Hotee Hai Sabase Jyaada Napharat Kee Jvaala Ka Shikaar Bhee Vahee Hota Hai


 बहुत अधिक नियम और पाबंदियां मनुष्य की कार्य शक्ति को कुचल देती है

 Bahut Adhik Niyam Aur Paabandiyaan Manushy Kee Kaary Shakti Ko Kuchal Detee Hai


 जीवन हमेशा आपको नहीं सिखाएगा कभी कभी आपको रुक कर सीखना पड़ता है 

Jeevan Hamesha Aapako Nahin Sikhaega Kabhee Kabhee Aapako Ruk Kar Seekhana Padata Hai


Chanakya niti sayings hindi/चाणक्य नीति हिंदी विचार

61 Best Chankya Quotes|Chankya Neeti|Chankya Status For student


धन को बर्बाद करने पर सिर्फ


आप निर्धन होते हैं लेकिन


समय बर्बाद करने पर आप


अपने जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा गंवा देते  है।



--#--

सन्देह मुसीबत के पहाड़ों का निर्माण करता है.


और विश्वास पहाड़ों में से भी रास्ते का निर्माण करता है।



--#--




जिंदगी में खत्म होने


जैसा कुछ नहीं होता


हमेशा नई राह आपका


इंतजार कर रही होती है।



--#--




नसीहत वह सच्चाई है


जिसे हम कभी गौर से नहीं सुनते


और तारीफ वह धोखा है


जिसे हम पूरे ध्यान से सुनते हैं।




--#--




पराजय तब नहीं होती


जब आप गिर जाते हैं,


पराजय तब होती है जब


आप उठने से इनकार कर देते हैं ।



--#--




क्या क्या खोया है


इस पर विचार करके अपना समय


नष्ट करने से अच्छा क्या


क्या पाना है इस पर विचार


करे तो ज्यादा अच्छा है.




--#--



जरूरी नहीं कि हर उपहार कोई वस्तु ही हो प्रेम,


परवाह और इज्जत बहुत अच्छे उपहार हैं


किसी को देने के लिए...!!



--#--




मित्र, पुस्तके, रास्ता और सोच


अगर गलत हो तो गुमराह कर देते हैं


और अगर यही सही हो तो


जीवन भी बना देते हैं


इसलिए इनका चुनावं अच्छी तरह सोच


समझ कर करें।




--#--




नसीहत वह सच्चाई है


जिसे हम कभी गौर से


नहीं सुनते और तारीफ


वह धोखा है जिसे हम पूरे


ध्यान से सुनते हैं।




--#--




जिंदगी में खत्म होने


जैसा कुछ नहीं होता


हमेशा नई राह आपका


इंतजार कर रही होती है.


chanakya niti quotes hindi/ चाणक्य नीति कोट्स हिंदी


शिक्षक कभी साधारण नहीं होता।


प्रलय और निर्माण उसके गोद में


खेलतें हैं। आचार्य चाणक्य



शत्रु के चाल के हिसाब से

तब तक चलते रहे जब तक

उसको यह विश्वास ना हो जाए

कि आप उसके जाल में फंस

चुके हो फिर उसे उसी की

चाल में उलझा कर मार देना ही उचित है।

Shatru ke chaal ke hisab se

tab tak chalte rahe jab tak

usko yeh vishwas na ho jaaye

ki aap uske jaal mein fans chuke ho,

phir toh usse ussi ki chaal mein uljhakar maar dena hi uchit hai.


मीठी मीठी बातें करने वाले लोग

आपके कभी शुभ चिंतक नहीं हो सकते।

इसलिए इनकी बातों में उलझ कर

अपनी हानि करवाने से अच्छा है।

इनके साथ बुद्धि के साथ रहा जाए।


खुद को बदलने का आसान तरीका है

स्वीकारना जिस समय हम गलतियों को

स्वीकार लेते हैं, उसी समय

परिवर्तन प्रारम्भ हो जाता है।


परमात्मा सभी को एक ही मिट्टी से बनाता है

बस फर्क इतना है कि कोई बाहर से खूबसूरत होता है ..

तो कोई भीतर से...!!


मित्र, पुस्तके, रास्ता और सोच

अगर गलत हो तो गुमराह कर देते हैं

और अगर यही सही हो तो

जीवन भी बना देते हैं इसलिए

इनका चुनावं अच्छी तरह सोच

समझ कर करें।


हर सूर्यास्त हमारे जीवन से

एक दिन कम कर देता है


लेकिन हर सू्योदय हमें आशा

भरा एक और दिन दे देता है।

इसलिये सदैव बेहतर की उम्मीद करें।



अहंकार ' तभी उत्पन्न होता है

जब मनुष्य यह भूल जाता है कि प्रशंसा

उसकी नही बल्कि उसके गुणों ' की हो रही है।



--#--



पैर को लगने वाली चोट

संभल कर चलना सिखाती है

और मन को लगने वाली

चोट समझदारी से जीना सिखाती है.



इंसान की फितरत ही यही है

की वो किसीभी चीज

की कद्र सिर्फ दो बार करता है

मिलने से पहले और दूसरा खोने के बाद।



Chanakya thoughts in hindi /चाणक्य विचार हिंदी 


इतनी जल्दी दुनिया की

कोई चीज नहीं बदलती

जितनी जल्दी इंसान की जाती हैं।




बार - बार धोखे को माफ़ करने वाले

व्यक्ति दयालु नहीं मूर्ख कहलाते हैं।



--#--



जीवन में सबसे कठिन दौर वह नहीं

जब तुम्हें कोई समझता नहीं है, 

बल्कि वह तब होता है

जब तुम अपने आपको ही समझ नहीं पाते ।



धन मित्रता को खा जाता है

क्रोध बुद्धि को खा जाती है

और अभिमान आत्मज्ञान को खा जाता।



आप स्वयं को तब तक स्वतंत्र

नही कह सकते, जब तक आप दूसरों को प्रभावित

करने के लिए खुद में बदलाव लाते रहेंगे...!!



जीवन में सबसे कठिन दौर वह

नहीं जब तुम्हें कोई समझता

नहीं है, बल्कि वह तब होता

है जब तुम अपने आपको ही

समझ नहीं पाते ।



जब आपके एक से अधिक दुश्मन हो

तो वहा शारीरिक तौर पर नहीं

दिमागी तौर पर लड़ना शुरू करें।



जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं

बल्कि शांत छोड़ देते है

जिससे गंदगी अपने आप नीचे

बैठ जाती है इसी प्रकार जीवन

में परेशानी आने पर बैचेन होने

के बजाय शांत रहकर विचार

करे हल जरूर निकलेगा !!



भाग्य से जितनी ज्यादा

उम्मीद करोगे वो उतना ही

ज्यादा निराश करेगा और

कर्मों पर जितना जोर दोगे;

वो हमेशा उम्मीद से भी ज्यादा देगा।



विश्वास करने वाले से ज्यादा

मूर्ख विश्वास तोड़ने वाला होता हैं,

क्योंकि वह अपने छोटे से स्वार्थ के

लिए एक अच्छे इंसान को खो देता हैं.

आप की कीमत तब होगी…

जब आपकी जरुरत होगी..."



इस संसार में सबसे बढ़िया दवा

हँसी


सबसे बढ़िया सम्पत्ति

बुद्धि


सबसे अच्छा हथियार

धेर्य


सबसे अच्छी सुरक्षा

विश्वास.




अहंकार उसी को होता है


जिसे बिना मेहनत के सब मिल जाता है


मेहनत से सुख प्राप्त करने वाला


व्यक्ति दूसरों के मेहनत का भी सम्मान करता है।




--#--




गुणी व्यक्ति का आश्रय लेने से


निर्गुणी भी गुणी हो जाता है।



--#--



वरदान, खुशी, आशीर्वाद तीनो एक


साथ मिल सकता है...


जब कोई बुजुर्ग


निःशब्द तुम्हारे झुके


हुए सिर पर अपनी


कांपती उँगलियाँ फेर दे बस...



--#--




जिस दिन लोगों को पता


चल जाएगा कि


आपकी जेब मे पैसा नहीं हैं


रिश्तो का अहसास


उस दिन आपको पता चलेगा


लोग आपसे कितना लगाव रखते हैं.



--#--




कभी किसी के सामने


अपनी सफाई पेश मत करना क्योंकि


जिसे तुम पर विश्वास हैं


उसे जरुरत नहीं


 और जीसे तुम पर किश्वास नहीं


वो मानेगा ही नहीं।




--#--




दुनिया भर की टेंशन छोड़ो


लक्ष्य तय करो और उसके लिए बेफिक्र


होकर काम करो।



--#--




समझदार पुरुष इस शास्त्र का अध्ययन करके यह


समझ जायेगा की संसार में क्या करने योग्य है और


क्या नहीं करना चाहिए, क्या पुण्य है और क्या पाप है


तथा धर्म और अधर्म क्या है,


यह ज्ञान इस ग्रन्थ से प्राप्त


किया जा सकता है ।।



--#--




सत्य को जानते हुए भी,


सत्य को देखते  हुए भी


जो व्यक्ति झूठ पर


विश्वास करता है


वहीं मूर्ख कहलाता है।



--#--




अन्न से बढ़कर कोई दान नहीं होता.


गायत्री मंत्र सर्वश्रेष्ठ है और


माता से श्रेष्ठ कोई नहीं है.




--#--




एक लालची आदमी को वस्तु भेंट


कर संतुष्ट करें। एक कठोर


आदमी को हाथ जोड़कर संतुष्ट करें।


एक मूर्ख को सम्मान देकर संतुष्ट करें


और एक विद्वान आदमी को सच बोलकर संतुष्ट करें।



--#--




शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।


एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह


सम्मान पाता है। शिक्षा सौंदर्य


और यौवन को परास्त कर देती है।



--#--




जीवन मे आपको रोकने-टोकने वाला


कोई है तो उसका एहसान मानिए,


क्योंकि जिन बागों में माली नही होते,


वो बाग जल्दी उजड़ जाते है ।



--#--




जो लोग परमात्मा तक


पहुंचना चाहते हैं उन्हें वाणी,


मन, इन्द्रियों की पवित्रता और


एक दयालु हृदय की आवश्यकता होती है।




--#--



चाणक्य नीति



मूर्खता कृष्ट है,


यौवन भी कृष्ट है,


किन्तु दूसरों के घर में रहना कृष्टों का भी कृष्ट है।




--#--




आँख से अंधे को दुनिया नहीं दिखती,


काम के अंधे को विवेक नहीं दिखता,


मद के अंधे को अपने से श्रेष्ठ नहीं दिखता


और स्वार्थी को कहीं भी दोष नहीं दिखता.



--#--




आमदनी पर्याप्त न हो तो खर्चो पर नियंत्रण रखिए


जानकारी पर्याप्त न हो तो


शब्दों पर नियंत्रण रखिए।



--#--




शेर के साथ रहोगे


तो वह जीवन मे संघर्ष करना


सिखाएगा, लेकिन अगर किसी गधे के साथ रहोगे


तो वह हालातो के सामने झुकना सिखायेगा..!




--#--




कर्म का फल व्यक्ति को ठीक उसी तरह ढूंढ लेता है,


जैसे कि कोई बछड़ा हजारों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है।














No comments

Advertisment