ज़िन्दगी के संगीत पर गूंजते बचपन (Song of Childhood) के गीत Welcome To My Blog Silsila Zindagi Ka किसी काम से अचानक छत पर जाना हुआ। जैसे ही ग...
ज़िन्दगी के संगीत पर गूंजते बचपन (Song of Childhood) के गीत
किसी काम से अचानक छत पर जाना हुआ। जैसे ही गया देखा ज़िन्दगी के संगीत (Music of life) पर बचपन के गीत गूंज रहे थे।
पढ़िए: वो वेश्या थी जिससे मोहब्बत थी
कुछ बच्चे अपनी धुन (Story of childhood) में रमे पत्थर और कंकड़ों से घर तैयार कर रहे थे। घर (Children making home) बन तो जा रहा था पर टूटकर बिखर भी जा रहा था।
पर बार-बार की कोशिश करने के बाद आखिर एक छोटा घर (Children House) बनाने में वो कामयाब हो ही गए और फिर उनके चेहरे पर जो खुशी (Happiness of Childhood) झलक रही थी, वो देखने लायक थी।
पढ़िए: मिलिए रतन टाटा से
अनमोल होता है बचपन
बचपन (ChildHood)हर इंसान के जीवन का सबसे अनमोल (Childhood is priceless) खजाना होता है. यह भगवान का दिया हुआ एक ऐसा उपहार (Childhood is a gift of God) है जो एक बार चले जाने के बाद दोबारा कभी लौटकर नहीं आता है.
मैं इन बच्चों के पास पहुंचा. पहले तो छिपकर मैंने कुछ तस्वीरें (Images of village children) निकाली. जब बच्चों को पता चल गया कि मैं छिपकर इनकी तस्वीर (images of childhood) निकाल रहा हूँ तो ये थोड़े चौकन्ने हो गए.
फिर मैं इनके पास आया और इनसे थोड़ी देर बातचीत किया. किसी ने अपने सपने के बारे में बताया. किसी ने अपने ख्वाब (Real Life VS Reel Life) को जुबां पर लाया. किसी ने बताया बड़े होकर क्या बनना है?
यकीन कीजिये जब मैं इनसे बातें आकर रहा था तो इन बच्चों में मैं अपने बचपन (Children and Childhood)को देख रहा था और एक ऐसे बचपना (Feeling of Childhood) को महसूस कर रहा था जिनसे मैं काफी दूर निकल आया हूँ.
बच्चों की दुनिया (World of children) भी कितनी मनमोहक (Intresting story of children) होती है ना...? ना कोई फ़िक्र, ना कोई परवाह...! बस अपनी धुन में मगन...!
इन्हीं बच्चे और बचपन की कुछ तस्वीरें (Images of children and childhood) आपके साथ शेयर कर रहा हूँ, जो आपके दिल (Hearttouching moment of children) को छू जायेंगी.
बचपन के रंग होते हैं अनोखे
यकीन मानिए...! बचपन और बचपने के रंग (Colors of Childhood) सबसे अनोखे होते हैं. एक अलग एहसास, एक अनुभूति ख़ास. और बच्चों के यही रंग-बिरंगे (Bachpan Ke Rang) रूप तो मन को मोह लेते हैं.
जैसे मैं बच्चों के अनेकों रंगों (Dofferent Colors of Childhood) को देखकर खुश हो उठा. मेरा चेहरा खिल उठा. मैं काफी देर तक बच्चों के साथ खेला. कई तरह के खेल (Games of Childhood) के साथ अपने को बच्चा बना लिया.
इन बच्चों के साथ खेलने (Play with children)के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो बचपन के खेल जैसा कोई नहीं. चाहे आज हजारों खेल क्यों ना हम खेल लें. लेकिन बचपन के खेल (Bachpan ke khel) में ऐसे खेल की अनुभूति हैं जो हमारे तन और मन को रंगीन बना देती है और यकीन मानिए ऐसा ही हुआ कुछ मेरे साथ.
गीत हजारों होंगे, पर बिना किसी कम्पोजीशन के जो गीत बचपन (song on childhood) में गूंजते हैं उनकी लय और ताल में एक लग स्वर होता है. एक ऐसा स्वर, जो हमारे मन के पटल से होते हुए हृदय की तार में एक झंकार पैदा कर देता है.
रंग हज़ारों होंगे, पर बचपन के रंग (Bachpan Ke Rang) कुछ ऐसे होते हैं जो हमारे तन और मन के ऊपर एक बार चढ़ जाएँ तो फिर कभी ना उतर पायें.
Bachpan Ke Khwab
ख्वाब हज़ारों होंगे, पर बचपन और बचपने के ख्वाब (Bachpan Ke Khwab) में कुछ अलग बात होती है. एक ऐसा ख्वाब ना तो जिसका कोई मंजिल होता है और ना ही कोई ठिकाना.
Bachpan ki chahte
चाहतें हज़ारों होंगी, पर बचपन की चाहतों (Bachpan ki chahte) में कुछ ऐसी बात होती हैं जो बच्चे और बचपने को एक दुसरी दुनिया में लेकर जाती हैं और शायद इसी को वास्तविक बचपन कहते हैं.
Dreams of Childhood
सपने हज़ारों होंगे, पर बचपन के हज़ारों (Dreams.of childhood) तरंगों के बीच उभरते सपनों की बात ही कुछ और होती है. ये हज़ारों सपने सिर्फ सपने नहीं, बल्कि सपनों की एक ऐसी दुनिया (World of childhood) हैं, जिनमें बचपन पलता, बढ़ता और पनपता है. इन्हीं सपनों का वास्तविक (Real dream of childhood) नाम है बचपन. जो बड़े होकर इंसान के लिए एक मजबूत नींव तैयार करती हैं.
उत्सव बचपन (Celebration of childhood) का, जश्न (Bachpan ke jashna) बचपने का...वक़्त है नए अरमानों को पनपने का. यही उत्सव और यही जश्न हर बच्चे और हर बचपने में झलकेगा तो दिखाई देगा एक ऐसा बच्चा जिसमें जन्म लेगा और उज्ज्वल (How to make bright future of a child?) भविष्य.
इन बच्चों से बात करने के बाद और इनकी तस्वीरें लेने के बात मैंने इनसे हाथ मिलाया और इनसे बाय-बाय बोलकर फिर मिलने का वादा करते हुए निकल पड़ा अपने अगले सफर की ओर.
इन बच्चों के साथ मैं हर एक बच्चे के लिए यही दुआ करूंगा कि इनकी “सिलसिला ज़िंदगी का” हमेशा ऐसे ही आगे बढ़ता रहे और ये खुश रहें.
इन्हीं चाहतों के साथ मैं आपसे विदा लेता हूँ और मिलता हूँ एक नए पोस्ट के साथ ज़ल्द ही.
No comments