Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Friends & Frinedship: दोस्ती की यह मिसाल, चले सालों साल

 नए साल ( New Year) के शुरुवात के साथ ही हरेंद्र पांडे और अनिल पांडे की दोस्ती ( Friendship ) नए ढंग से, उसी पुराने रंग से सबके लिए मिसाल ब...

 नए साल (New Year) के शुरुवात के साथ ही हरेंद्र पांडे और अनिल पांडे की दोस्ती (Friendship) नए ढंग से, उसी पुराने रंग से सबके लिए मिसाल बन गई है।



यह दोस्ती मोहब्बत (Friendship & Love) से शुरू हुई थी, मोहब्बत की दीवार पर ही टिकी रही और मोहब्बत के सफर (Way of Love)  पर ही आगे बढ़ती रहेगी।



यह भी पढ़ें: साल तो बदल गया पर आप? 

आज हमारी दोस्ती को 10 साल हो गए, पर हर दिन चमक बढ़ती जा रही है हमारी दोस्ती के। इस दोस्ती की दीवार मजबूत ही होती जा रही है।



मैं तो कहता हूँ कि हर दोस्त और दोस्ती (Friend & Friendship)  इसी तरह की होनी चाहिए। www.silsilazindagika.in.net की तरह हमारी दोस्ती और मोहब्बत का यह सिलसिला जारी रहेगा।


No comments

Advertisment