Live Travel:
आजमगढ़ से चलते हुए NH 28 पर पहुँच चुके हैं। लेकिन यहां तक पहुँचने के लिए हमें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा है।
पहले जलती, तपती और चिलचिलाती धूप। चाय पीने के बाद जैसे ही 2KM आगे गये होंगे की भयंकर आंधी से सामना।
और आंधी के बाद अब बारिश शुरू हो चुकी है। हम एक चाय की तपड़ी में पानी से भरे हुए जगह में भी बैठने के लिए एक कोना ढूँढ़ लिए हैं।
पिछले एक घंटे से हो रही बारिश को देखने और इंतज़ार करने के अलावा और हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। रास्ते बेशक हमारे पास नहीं है, पर हाईवे जरूर है और वह हाईवे है उमंग, उल्लास और उत्साह का।
हम कहाँ जा रहे हैं और हमारी मंज़िल कहाँ हैं यह तो हम भी नहीं बता सकते हैं। पर हाँ, इतना हम आपसे जरूर बता सकते हैं कि यह यात्रा हमारे जीवन की सबसे शानदार यात्रा होने जा रही है।
तो हमारे साथ आप भी चलिए इस यात्रा पर और बनिये हर एक खूबसूरत दृश्य का गवाह। ताकि आप फिर कभी ना किसी से कहें कि घर बैठे दुनिया नहीं देखी जा सकती।
जुड़े रहिये हमारे ब्लॉग SilsilaZindagiKa के साथ। मिलते हैं अगले सफर और अगले पड़ाव के।
0 Comments