श्री फेकू बाबा का लेते ही नाम, बन जाता है हर काम
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

श्री फेकू बाबा का लेते ही नाम, बन जाता है हर काम


बलिया जिले (Ballia District Image) के भुआलछपरा गाँव में गंगा के तट पर विराजमान फेकू बाबा (Pheku Baba) की महिमा किसी से अज्ञात नहीं है। 


जिसने बाबा (Shri Pheku baba ka jaykara) का नाम लिया, उसको बाबा ने थाम लिया।
फेकू बाबा का जिसने नाम लिया, उसको बाबा ने थाम लिया


ना जाने कितनी लोगों की मनोकामना को पूर्ण किया है श्री फेकू बाबा (Who is Pheku Baba) ने। जिसने जो माँगा मिल गया। मुरझाए बागों में फूल खिल गया। 

ब्रह्मचारी स्वामीजी के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें- https://www.5minutesnews.com/2020/08/bramhchari-swamiji-saint.html

जिसने ध्यान धरा उसकी जिंदगी संवर गई, जिसको बाबा ने सहारा दिया जिंदगी कश्ती पर उतर गई। चमत्कार (Miracle of Shri pheku Baba) ऐसे कि बाबा की महिमा का बखान करते हम  जाएंगे पर खत्म नहीं होगा।

इतिहास गवाह है कि श्री फेकू बाबा ने जिस पर अपनी कृपा दृष्टि दौड़ाई, उसके जीवन में खुशियां दौड़ीं आईं।

हर वर्ष गंगा (Ganga River) की धारा वहां आती है और वहां अपने प्रवाह से मिट्टी के रंग को सराबोर कर जाती है। आज श्री फेकू बाबा के सरज़मीं की मिट्टी भक्ति के रंगों से रंगीन है।

भक्ति का अथाह सागर जब उमड़ता है तब यहां लोगों का भक्तिमय रंग देखने को मिलता है। संकीर्तन की गूंज से यहां का रोम-रोम राममय हुआ है। 

फेकू बाबा के मंदिर (Pheku Baba Temple)  से निकलता हुआ राम का नाम जब यहाँ की वादियों में गूंजायमान होता है, तो हर तरफ राममय ही नज़र आता है।

यह सच है-  यहाँ के लोगों का कोई अगर सहारा हैं तो वो हैं श्री फेकू बाबा। 
दूर दराज के क्षेत्रों में भी श्री फेकू बाबा का नाम प्रचलित है। अपनी किसी भी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्त बाबा का ध्यान धरते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। और बाबा अपने भक्तों की हर मनोकामाना पूर्ण कर देते हैं।

जब तक यह सूरज चाँद रहेगा, श्री फेकू बाबा का नाम रहेगा। इस धरती के जीवंत देवता के रहते इस सरज़मीं के लोग हर मुश्किल का सामना हंसते हसंते करते रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे।

Silsilazindagi ka श्री फेकू बाबा के चरणों में नमन करता है। अगले पोस्ट के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

Post a Comment

0 Comments