Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

5 Best Hindi speech for 15th August

5 Best Hindi speech for 15th August   15 August के स्पीच की अगर आप तैयारी करना चाहते हैं और अपने भाषण से आप सबका दिल जीतने चाहते हैं तो ...

5 Best Hindi speech for 15th August

 

5 Best Hindi speech for 15th August

15 August के स्पीच की अगर आप तैयारी करना चाहते हैं और अपने भाषण से आप सबका दिल जीतने चाहते हैं तो "सिलसिला ज़िंदगी का" आपके लिए लेकर आया है 5 Best speech for 15th August.

 Must Read: Patna Buxar Four Lane

  • 15th August Hindi Speech 1

आदरणीय सभापित महोदय,

आगन्तुक सज्जनों, सभी शिक्षकगण और सहपाठियों। 

आज बहुत हर्ष की बात है की इस तिरंगे झंडे के नीचे राष्ट्रागान के साथ एक संग हमें आज़ादी का उत्सव मनाने का मौका मिला है।

 Shravasti Travel

जैसा की हम सब जानते हैं कि यह आज़ादी कई कुर्बानियां देने के बाद हमें मिली हैं। हमारे देश के वीर जवान इस आज़ादी को पाने के लिए फांसी के फंदे पर हंसते हंसते झूल गए। अंग्रेजों से गुलाम भारत को आज़ाद कराने के लिए हमारे देश के जवान अपनी अंतिम सांस तक लड़ते रहे।

 

5 Best Hindi speech for 15th August

तो आइए इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने वीर जवानों को याद करते हुए हम उन्हें नमन करते हैं।

जय हिंद, जय भारत!

 

  • 15th August Hindi Speech 2

माननीय सभापति महोदय,

शिक्षकगण और सहपाठियों।

आज बड़े हर्ष की बात है कि हमें अपने उन बलिदान वीरों को याद करने का अवसर प्राप्त हुआ है जो हमारे भारतवर्ष को आज़ादी दिलाने के लिए अपनी जान की बाज़ी लगा दी।

स्वतंत्र भारत की स्वतंत्रता हमें यूं ही प्राप्त नहीं हुई है। इसके पीछे कितना त्याग और समर्पण है, हम इसे शब्दों में बता नहीं सकते हैं।

हमारे देश के वीर जवान सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, खुदी राम बोस, चंद्रशेखर आज़ाद आदि ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।

 78 Interesting Facts India

सभी वीरों को शीश झुकाते हुए हम उन्हें नमन करते हैं और उन पर गर्व करते हैं।

 

5 Best Hindi speech for 15th August

जय हिंद, जय भारत!

 

  • 15th August Hindi Speech 3

आदरणीय महाशय,

सभी आगंतुक सज्जनों, पूज्य शिक्षकगण और मेरे सहपाठियों।

आज़ादी के पावन पर्व पर आज मुझे कुछ कहने का मौका मिला है इसके लिए मुझे कितना हर्ष हो रहा है मैं बता नहीं सकता।

सबसे पहले मैं अपने हैं वीर जवानों को नमन करता हूँ जिनके कारण हमें इस तिरंगे के नीचे यह पर्व मनाने और दो शब्द बोलने का अवसर मिला है।

महान है हमारे देश के वीर और महान है उनका त्याग। 

हमें भी अपने वतन के प्रति यही प्रेम, त्याग और समर्पण रखना चाहिए। क्योंकि

 

"जिनके हृदय में वतन के लिए प्यार नहीं,

वो पत्थर है मनुष्य!"

 

तो आइए अपने वतन के लिए हम भी कुछ कर गुजरने का वादा करते हैं। 

 

जय हिंद, जय भारत!

 

  • 15th August Hindi Speech 4

माननीय शिक्षक, सभापति, अध्यक्ष महोदय और मेरे मित्रगण।

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर हम अपने वीरों को नमन करते हैं, जिनके कारण हमें यह अनमोल आज़ादी प्राप्त हुई है।

यह आज़ादी हमें कितनी शिद्दत और समर्पण से प्राप्त हुई है, इसे हम सब जानते हैं। 

कितनी माँ ने अपने बेटों को कुर्बान किया है। 

कितनी बहनों ने अपने भाई का बलिदान दिया है और कितनी दुल्हनों ने अपने सिंदूर का त्याग किया है।

तब आँसू की एक बूंद से सातों सागर हारे होंगे,

जब मेहंदी वाले हाथों ने मंगलसूत्र उतारे होंगे।

 

अपने वीर जवानों की वीरता को सलाम करते हुए मैं अपनी वाणी को यही विराम देता हूँ।

 

जय हिंद, जय भारत, जय हिंदुस्तान!

 

  • 15th August Hindi Speech 4

आरणीय महोदय!

सभापति, अध्यक्ष, शिक्षकगण और मेरे सहपाठियों।

आज बड़ी खुशी की बात है की हम सब इस तिरंगे झंडे के नीचे इकट्ठे होकर आज़ादी का पावन उत्सव मना रहे हैं।

यह उत्सव सिर्फ उत्सव ही नहीं, बल्कि वह सपना है जिसके लिए हमारा वतन अपनी नज़रें बिछाएं कई वर्षों तक प्रतीक्षा करता रहा था। 

भारत 15 अगस्त सन 1947 अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र हुआ था और इसी स्वतंत्रता की खुशी में हम हर वर्ष आज़ादी का पावन त्यौहार मनाते हैं।

हम हर वर्ष आज़ादी का यह उत्सव इसी शान, स्वाभिमान और अभिमान से मनाते रहेंगे और इसी तरह आसमान में तिरंगे को लहराते रहेंगे।

 

जय हिंद, जय भारत!

 

तो दोस्तों! ये थे 5 Best speech for 15th August. मुझे उम्मीद है कि 15 अगस्त के लिए 5 हिंदी भाषण आपके लिए उपयोगी होंगे।

 

कैसा लगे ये 5 speech? हमें जरूर बताईये और पढ़ते रहिये "Silsila Zindagi Ka"

 

 

 

 

  

1 comment

Advertisment