Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Orchestra girl story: उसके हज़ारों आशिक हैं पर कोई उसका अपना नहीं

Orchestra girl story: उसके हज़ारों आशिक हैं पर कोई उसका अपना नहीं  21  साल की प्रीतमा (Story of Pritma) ऑर्केस्ट्रा में ( Orchestra girl stor...

Orchestra girl story: उसके हज़ारों आशिक हैं पर कोई उसका अपना नहीं 

Orchestra girl story: उसके हज़ारों आशिक हैं पर कोई उसका अपना नहीं


21  साल की प्रीतमा (Story of Pritma) ऑर्केस्ट्रा में (Orchestra girl story) डांस करती है. उसकी लचकती हुयी कमर पर नोटों की बरसात होती है. बलखाती अदाओं पर ना जाने कितने दीवानों की दीवानगी अनेक रंग बनकर उसके ऊपर झलकती है. पर सच कहिये जब प्रीतमा दिल से भोजपुरी गाने (Orchestra dance on bhojpuri song) पर डांस (Orchestra dance story) करना शुरू करती है तो बूढ़े भी जवान हो जाते हैं. 

Must Read: Markundi ki Ways

पिछली रात कोई मजनू पहुंचा था और प्रीतमा (orchestra wali ladki se pyar) के ऊपर पैसों की झड़ी लगा दी उसने और मासूम प्रीतमा उसके सामने बिस्तर बकर बिछ गई थी और वो आदमी पूरी रात प्रीतमा को चूसता रहा था. इसीलिये आज वह कसक उसके डांस (Orchestra dance 2023 videos) से गायब थी, जो उसके डांस में देखने को मिलती है. 

प्रीतमा से बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया जर्दा और गुटखा खाने वाली प्रीतमा का चेहरा किसी मूरत से कम नहीं है. और मासूमियत (orchestra lady photo) तो ऐसी जिसे देखकर आपकी दीवानगी रस बनकर टपकने लगे.

तुम्हरा नाम क्या है---? 

प्रीतमा- प्रीतमा....!


और उसके गुठखा एक तरफ थूकने के साथ ही बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.

तुम ऑर्केस्ट्रा में कैसे आ गई...?

प्रीतमा मुस्कुराते हुए कहती है- बस साला, नसीब खींच लाया...! पर मज़ा आता है...!

मै- मज़ा आता है...? नाचने में..? 

मैं हैरानी से पूछता हूँ.

तभी प्रीतमा एक और गुठखा फाड़कर  अपने मुंह में डालते हुए कहती है.

प्रीतमा- नहीं! जीने में भी...!!

और हंसने लगती है. फिर प्रीतमा थूकती है और कहती है.

सामियानों की रौनक तो बढ़ती है हमसे. लोगों का मनोरंजन भी होता है. 

मैं- पर तुम्हारी शादी तो...? 

प्रीतमा- (हँसते हुए) बहुत सारे बॉयफ्रेंड्स हैं...किसी ने मोबाइल दिया है, किसी ने लैपटॉप तो किसी ने गर्दन में सोना का सिकड़ी...

और प्रीतमा अपने गर्दन में पहने हुए सोना का चैन दिखाती है और हँसते हुए कहती है. 

प्रीतमा- जिसने मुझे सोना का चेन दिया था इसके साथ एक और भी उपहार दिया था. 

मैं- क्या...? 

प्रीतमा- पेट से (orchestra lady pregnant) हो गई थी...जब उसे पता चला तो बोला चलो शादी कर लेते हैं...! मैं भी तैयार हो गई की चलो एक बेनाम को नाम तो मिल जाएगा...और वोही मिलेगा जिसने यह बेनाम दिया है...पर एक दिन उसकी पत्नी का फोन आता है...

मैं- (चौकते हुए) मतलब वह शादीशुदा था...? 

प्रीतमा- हाँ...और मुझ पर वह फ़िदा हो गया था...प्यार तो मुझे भी उससे था...क्योंकि और आशिक (orchestra dancer Boyfriend) से ज़रा हटकर था...बहुत ख्याल रखता था मेरा...पर जब उसकी पत्नी का फोन आया तो मैं हिल गई...कि प्लीज़ ऐसा मत करना...! एक बच्चा 3 साल (baby of orchestra lady) का है और एक पेट में...! मुझे यकीन नहीं हो रहा था...ऑर्केस्ट्रा वाली से पहले मैं भी तो ठहरी एक इंसान....! मैंने फैसला कर लिया कि मेरी ज़िंदगी (life of orchestra Lady) भले ही बर्बाद हो पर एक निर्दोष औरत की ज़िंदगी मैं बर्बाद नहीं कर सकती और इसके बाद फोन लगाकर अपने उस पागल आशिक को पागल की तरह मैंने जी भरकर गाली दिया...और इसके बाद मैंने अपनी जगह के साथ अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया...!

और मैंने बहुत साहस करके पूछा...!

मैं- प्रीतमा...!! और तुम्हारे पेट का....!!

प्रीतमा- (एक और गुटखा फाड़कर खाते और अपनी आँख का आंसू छिपाते हुए) नहीं...वो मेरा गठा ही नहीं....बस भूल गई...समझो वह ज़िंदगी कुछ और थी और अब यह ज़िंदगी कुछ और है...

फिर मैंने पूछ डाला...!!

मैं- प्रीतमा....!! तुम्हारा घर कहाँ है और...?

प्रीतमा ज़ल्दी से खड़ा होते हुए कहती है. 

प्रीतमा- सुनो...!! कल 3 बजे आना...! यह सब मैं कल बताऊंगी...! अभी मेरा एक आशिक आने वाला है गाड़ी लेकर...उसके साथ घूमने जाना है और रात को उसके साथ ही रहना है...तो अभी जा रही हूँ तैयार होने...!! okay मिलते हैं कल...बाय...!!

मैं- Bye...!!

प्रीतमा मुस्कुराते (smile of orchestra) हुए अंदर चली  गयी और मैं उसको जाते हुए देख रहा था. और अगले दिन 3 बजे जब मैं प्रीतमा के यहाँ पहुंचा और उसने जो अपनी कहानी बताई मैं करीब आधे घंटे तक रोता रहा. नौबत ये आ गई कि उलटा प्रीतमा को ही मुझे चुप कराना पड़ा.

CONCLUSION 

आपको प्रीतमा की आगे की कहानी अगले पोस्ट में बताऊंगा. कैसी लगी यहाँ तक की कहानी हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताईये और पढ़ते रहिये हामारा ब्लॉग: www.silsilazindagika.in.net




No comments

Advertisment