Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

2023 Diwali: 149 Quotes | अपनों को भेजें दिवाली का शुभकामना संदेश

2023 Diwali: 149 Quotes | अपनों को भेजें दिवाली का शुभकामना संदेश  2023 Diwali 149 Quotes:  दिपावली या दीवाली (Dipawali Festival Hindi Quote...

2023 Diwali: 149 Quotes | अपनों को भेजें दिवाली का शुभकामना संदेश 



2023 Diwali 149 Quotes: 

दिपावली या दीवाली (Dipawali Festival Hindi Quotes 2023)  एक ऐसा त्यौहार,जिसमें ना सिर्फ पटाखे फोड़े जाते हैं, बल्कि प्यार और भाईचारे के साथ खुशियाँ भी आपस में बांटी जाती हैं।

हम यब जानते हैं की हमारी कोइ भी दीवाली Wishes के बिना अधूरी है। आप अगर अपनों का दिल जीतना चाहते हैं तो भेजिए 2023 Best Diwali Quotes BY SilSila Zindagi Ka


Wishing All Of You A Happy diwali 2023


 "सिलसिला ज़िंदगी का"


149+ दीवाली कोट्स और दीवाली स्टेट्


हर दिल में प्यार का दीप जले


यह दीवाली, प्रेम वाली


भाईचारे के संग, दीवाली का रंग

प्रेम की फूलझड़ी वाली दीवाली




दीप जले जब प्यार की, तब हो दीवाली




इस दीवाली हर चेहरा मुस्कुराये




इस दीवाली प्यार बढ़ाईये नफरतों को मिटाईये


149+ Best Diwali Quotes+Diwali Wishes+Diwali Status 2023



Diwali 2023 वाली




सबके घर खुशियां मैने तब हो दिवाली




सबके सपने हो पूरे तब हो दीवाली




सबके मन में नई उम्मीद जगे तब हो दीवाली




अम्मा की दीवाली, हर चेहरे पर खुशहाली




दीवाली 2023 को चलो यादगार बनाएं




हर घर हो रोशन तब दीवाली




हर घर जगमगाए, ऐसी हो दीवाली




सारा संसार, मनाये खुशी से दीवाली का त्यौहार




नई उम्मीदो और विश्वास वाली दीवाली




आशा और उमंग वाली दीवाली




खुशियों के रंगों वाली दीवाली




प्यार वाली दीवाली




सबसे सुनहरे त्यौहार वाली दीवाली




चाहत और प्यार वाली दिवाली


149+ Best Diwali Quotes+Diwali Wishes+Diwali Status 2022



थोड़ी ख्वाहिशे और ख़्वाब वाली दीवाली




अपने के संग वाली दीवाली




मन की तरंग वाली दीवाली




प्रार्थना वाली दीवाली




पटाखों वाली दीवाली




हर घर की दीवाली हो यादगार




इस दिवाली बरसे सिर्फ प्यार




यह दीवाली हो सबसे शानदार




चाहत, मोहब्बत और प्यार भरी दीवाली




ऐसी दीवाली, जिसमें सिर्फ खुशहाली




दीपों की कतार, बरसे प्यार




आपकी दीवाली, खुशियों वाली




हमारी दीवाली, आपकी खुशियों वाली




दीवाली ऐसे मनाईये, जो मिले गले लगाईये




इस दीवाली सिर्फ प्यार ही प्यार




इस दीवाली खुशियाँ और बहार




इस दीवाली कुछ खास और यादगार




इस दीवाली सबको प्यार


149+ Best Diwali Quotes+Diwali Wishes+Diwali Status 2023



इस दीवाली नये जीवन की शुरुआत




इस दीवाली रंगों और उमंगों की बरसात




गैरों के संग वाली दीवाली




इस दीवाली दीप जले, दिल मिले




इस दीवाली कुछ मीठा हो जाए




इस दीवाली कुछ अलग हो जाए




यह दीवाली प्रेम की बारिश वाली




दीवाली बहार वाली




दीवाली फुहार वाली




दिवाली बहार और फुहार वाली




हँसी वाली दीवाली




हर घर दीवाली, हर घर प्यार




मिटी वाले दीये जलाना अबकी बार दिवाली में




अबकी दीवाली, माटी के दियों वाली




इस दीवाली कुछ खास हो जाए




यह दीवाली, कभी ना भूलने वाली




बढ़े आपस में प्यार


हँसी खुशी मनाइये दीवाली का त्यौहार




अपनों के संग,


इस दीवाली बाँटीये खुशियाँ और उमंग




दिल में उम्मीद चेहरे पर खुशहाली


चलिए शानदार तरीके से मनाएं दीवाली




हर घर रोशन


हर मन रोशन




Happy Diwali 2023



Happy Diwali 2023 Wishes


हमारा तुम्हारा साथ रहे बरकरार,


खुशी से मनाते रहेंगे दीवाली का त्यौहार




हैप्पी दीवाली 2023


रहे तुम्हारा साथ,


दीवाली होगी सबसे खास




तुम हो मेरे साथ तो,


तोह हर रोज़ दीवाली है मेरे जीवन में




Happy Diwali 2023 Wishes For Boyfriend


तुम्हारा साथ है तो मेरे जीवन में हर पल भाहार है,


मेरे हाथ में तुम्हारा हाथ है तो सबसे खास मेरे लिए दीवाली का त्यौहार है


तुम देना साथ मेरा,


फिर हर रोज दीवाली होगी




पटाखों की धूम और तुम्हारा प्यार,


मेरे लिए सबसे खासे है दीवाली 2023 का त्यौहार



ऐ दोस्त! तुझसे ही मेरी खुशियाँ हजार है


तू मेरे संग है तो हर रोज़ दीवाली का त्यौहार है


ऐ मेरे दोस्त!


दीवाली के दीये की तरह तू आसमान में जगमगाये




My Friend!


Yeh diwali tumhe tumhari safalta ka uphar de




2023 Diwali wishes 


ऐ मेरे देश के जवानों!


आपकी वज़ह से ही हमारी दीवाली इतनी रोशन होती है


Wishing you a happy Diwali




मेरे वीर सैनिकों!


दिल स्वागत धन्यवाद!


क्योंकि आप लोग ना होते तो हमारी दीवाली इतनी शानदार ना होती


Wishing you a happy दिवाली




मेरे देश के योद्धाओं!


यह दीवाली आपके नाम समर्पित


Wishing you a happy दिवाली 2023




एक ऐसी दीवाली,


जो ना भूलने वाली




सबके चेहरे पर खुशहाली


एक ऐसी दिवाली




सभी रिश्तेदार,


खुशी से मनाएं दीवाली का त्यौहार




प्यार, मोहब्बत और भाईचारे के संग है,


यह दीपों के त्यौहार का जश्न है।




दीपोत्स्व का यह त्यौहार


हमेशा रहे आपके लिए यादगार




प्रेम का पर्व, मोहब्बत का त्यौहार


दीवाली का मुबारक हज़ार




Diwali One Line wishes



Happy Diwali 2023 Quotes




Happy Diwali My dear!




Happy Diwali My Love!




Happy Diwali my life




Happy Diwali darling




Happy diwali mere bhai




Happy Diwali mere dost




Happy Diwali mere yaar




Happy diwali my mother




Happy Diwali my sister






Diwali Quotes For children

आओ बच्चों मिलकर मनाएं


दीवाली का त्यौहार


हँसी खुशी से बांटे हम


एक-दूजे को प्यार।




बच्चों के संग


दीवाली के रंग




बच्चों के साथ,


यह दीवाली होगी खास




पटाखों की धूम


दीपों की कतार


चलों बच्चों!।


यादगार दीवाली


मनाते हैं इस बार।


149+ Best Diwali Quotes+Diwali Wishes+Diwali Status 2023



Happy Dipawali wishes 2023 


मेरी प्यारी बहना,


दीवाली की दीप की तरह


हमेशा जगमगती रहना




मेरी बहन,


खुशी से मनाओ दीवाली और मुस्कुराते रहो हरदम




हम तुम्हारे लिए यही कामना करते हैं


की तुम्हारी दीवाली हमेशा बीते खुशहाली के संग 




आइये इस दीवाली के त्याहार को ऐसे मनाते हैं जैसे इससे पहले हमने कभी ना मानया है।




क्योंकि आपको भी पता है सबके चेहरे पर जो खुशियाँ लाते हैं,


वो ना सिर्फ अपने लिए


बल्कि सबके लोए एक हैप्पी दीवाली मनाते हैं।


दीवाली की दीपों की तरह जगमगाती रहे ज़िंदगी




हर घर हो रोशन




हर मन में दीप जले




दीवाली ऐसी जिसमें सबका घर हो रोशन




दिलों में उम्मीदों के दीप जलाओ




सबकी दीवाली खुशियों वाली




सबके घर, दीप जले हर पहर




आपकी दीवाली ऐसी


हुई ना कभी ऐसी




इस दीपावली,


भगवान श्री गणेश और माँ लक्ष्मी का


आशीर्वाद बरसे आपके परिवार पर




This Diwali,


Aapki सारी मनोकमानाएं पूर्ण हों




Dipawali 2023


आपके लिए अनलिमिटेड खुशियाँ लेकर आएं




HAPPY DIWALI 2023


Unlimitid Light, Unlimited Happiness




यादगार बन जाए


चलो ऐसी दीवाली बन जाए




दीपावली 2023


उनके लिए भी खुशियाँ


जिन्हें आपकी जरूरत है


हुआ है हर घर रोशन


दीवाली आई है




दीवाली आई है


ढेरों खुशियाँ लाई है




आओ इस दीवाली,


गीले शिकवे मिटाते हैं


कभी ना भूलें हम


ऐसी दीवाली मनाते हैं




दीवाली 2023


आपको रखे खुशहाल सदा




दीवाली की ढ़ेरों शुभकामनायें




दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें




दीवाली की अंनत शुभकामनायें






Happy wishes diwali 2023 For all


आप सभी के चेहरे का रंग कभी फीका ना हो


और आप हमेशा मुस्कुराते रहे और जश्न के संग


दीपावली का त्यौहार मनाएं🧨🎇🎆🎇🎆🎇🎉🎊✨️


तो दोस्तों! कैसा लगा आपको हमारा यह पोस्ट? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताईये और पहढ़ते रहिए हमारा blog: www.silsilazindagika.in.net 


No comments

Advertisment