Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'

 उत्तरप्रदेश (UP) और बिहार (Bihar) राज्य के ठीक बॉर्डर पर स्थित 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'- अब इस गाँव का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं...

 उत्तरप्रदेश (UP) और बिहार (Bihar) राज्य के ठीक बॉर्डर पर स्थित 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'- अब इस गाँव का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है| मात्र 10 घरों वाले इस गाँव ने उम्मीद और विश्वास की जो नई कहानी लिखा है, इसमें कोई शक नहीं की लोगों के जिंदादिली का फ़साना अब यहीं से शुरू हो रहा है|

Cartoon Business Idea

उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'


दूर-दूर तक फैले खेतों में बिजली के बड़े-बड़े खंबों पर जैसे ही नज़र पड़े, समझ लेना रामदयाल ठाकुर का डेरा आ गया|  

उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'


मोटे-मोटे बिजली के तार जब आपके सर के ऊपर से गुजरने लगे, समझ लेना रामद्याल ठाकुर का डेरा आ गया| 

श्री फेकू बाबा का दरबार

टूटा फूटा ही सही, मगर एक हाईवे से जब आपकी बाईक हुड़-हुड़ करते हुए गुजरने लगे, समझ लेना रामदयाल ठाकुर का डेरा आ गया|  

उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'

गाँव के विकास की कहानी

चाहे जो भी कहिए, इन 10 घरों की वजह से ही सही, बिहार सरकार जिस तरह से तरक्की का नया पैगाम लिखा है, हम इसके शुक्रगुजार हैं|  

उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'

उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'


रामदयाल ठाकुर के डेरा से गुजरती हुई एक सड़क, जो कारनामेपुर और अन्य जगहों से हमें जोड़ती है, इसे सिर्फ सड़क ही ना समझिए जनाब, बल्कि ये हर एक व्यक्ति की तक़दीर की सौगात है, जिस सौगात को हम कभी सपने में देखा करते थे| 

उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'


आप और हम चाहे कितने भी दूर चले जाएँ, चाहे जिस शहर, राज्य और देश में चलें जाएँ, और जब हम कभी लौटकर गाँव आते हैं तो बाईके पर बैठे-बैठे बोलते हैं, "रोडवा बन गईला से बड़ा आराम हो गईल"| 

जीवन की सुंदरता और गाँव के विकास की वास्तविक कहानी, सचमुच यहीं से शुरू हुई थी। पूरे गांव जवार के लोगों के सफ़र को आसान बनाने वाला यह Highway आज विकास की नई परिभाषा बन गया है।

उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'


लेकिन कहीं ना कहीं अभी के दौर में रामदयाल ठाकुर के डेरा से गुजरने वाला यह highway अपनी जर्जर हालात पर तरस खा रहा है। जो सुंदरता पहले थी, इसमें अब वह सुंदरता नहीं बची है। जगह-जगह से टूटे हुए और उबड़-खाबड़ पड़ी इस सड़क की हालात को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे इसकी परिभाषा पर full stop लग गया है।

उम्मीद की नई कहानी लिखते रामदयाल ठाकुर डेरा Highway को हम फिर से जगमगाते हुए देखना चाहते हैं। फिर से मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं। फिर से चमचमाते हुए देखना चाहते हैं।


उम्मीद और विश्वास की नई कहानी लिखता 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'


और हमें उम्मीद है की हमारी यह ख्वाहिश भी जल्द ही पूरी होगी, क्योंकि अभी इस सड़क को हमें दूर सफर तक लेकर जाना है, ताकि चलता रहे "Silsila Zindagi Ka".





No comments

Advertisment