उत्तरप्रदेश (UP) और बिहार (Bihar) राज्य के ठीक बॉर्डर पर स्थित 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'- अब इस गाँव का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं...
उत्तरप्रदेश (UP) और बिहार (Bihar) राज्य के ठीक बॉर्डर पर स्थित 'रामदयाल ठाकुर का डेरा'- अब इस गाँव का नाम किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है| मात्र 10 घरों वाले इस गाँव ने उम्मीद और विश्वास की जो नई कहानी लिखा है, इसमें कोई शक नहीं की लोगों के जिंदादिली का फ़साना अब यहीं से शुरू हो रहा है|
दूर-दूर तक फैले खेतों में बिजली के बड़े-बड़े खंबों पर जैसे ही नज़र पड़े, समझ लेना रामदयाल ठाकुर का डेरा आ गया|
मोटे-मोटे बिजली के तार जब आपके सर के ऊपर से गुजरने लगे, समझ लेना रामद्याल ठाकुर का डेरा आ गया|
टूटा फूटा ही सही, मगर एक हाईवे से जब आपकी बाईक हुड़-हुड़ करते हुए गुजरने लगे, समझ लेना रामदयाल ठाकुर का डेरा आ गया|
गाँव के विकास की कहानी
चाहे जो भी कहिए, इन 10 घरों की वजह से ही सही, बिहार सरकार जिस तरह से तरक्की का नया पैगाम लिखा है, हम इसके शुक्रगुजार हैं|
रामदयाल ठाकुर के डेरा से गुजरती हुई एक सड़क, जो कारनामेपुर और अन्य जगहों से हमें जोड़ती है, इसे सिर्फ सड़क ही ना समझिए जनाब, बल्कि ये हर एक व्यक्ति की तक़दीर की सौगात है, जिस सौगात को हम कभी सपने में देखा करते थे|
आप और हम चाहे कितने भी दूर चले जाएँ, चाहे जिस शहर, राज्य और देश में चलें जाएँ, और जब हम कभी लौटकर गाँव आते हैं तो बाईके पर बैठे-बैठे बोलते हैं, "रोडवा बन गईला से बड़ा आराम हो गईल"|
जीवन की सुंदरता और गाँव के विकास की वास्तविक कहानी, सचमुच यहीं से शुरू हुई थी। पूरे गांव जवार के लोगों के सफ़र को आसान बनाने वाला यह Highway आज विकास की नई परिभाषा बन गया है।
लेकिन कहीं ना कहीं अभी के दौर में रामदयाल ठाकुर के डेरा से गुजरने वाला यह highway अपनी जर्जर हालात पर तरस खा रहा है। जो सुंदरता पहले थी, इसमें अब वह सुंदरता नहीं बची है। जगह-जगह से टूटे हुए और उबड़-खाबड़ पड़ी इस सड़क की हालात को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे इसकी परिभाषा पर full stop लग गया है।
उम्मीद की नई कहानी लिखते रामदयाल ठाकुर डेरा Highway को हम फिर से जगमगाते हुए देखना चाहते हैं। फिर से मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं। फिर से चमचमाते हुए देखना चाहते हैं।
और हमें उम्मीद है की हमारी यह ख्वाहिश भी जल्द ही पूरी होगी, क्योंकि अभी इस सड़क को हमें दूर सफर तक लेकर जाना है, ताकि चलता रहे "Silsila Zindagi Ka".
No comments