Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Cartoon Business 2024: 2 लाख महीने की होगी कमाई, शुरू कीजिए कार्टन बिजनेस

  अगर नौकरी करते करते आपका मन भर गया है, तो चलिए ज़रा बिजनेस में हाथ आजमा लीजिये। हम आज आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप...

 अगर नौकरी करते करते आपका मन भर गया है, तो चलिए ज़रा बिजनेस में हाथ आजमा लीजिये। हम आज आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको 2 लाख महीने की कमाई दे सकता है और यह बिजनेस है गत्ते का बॉक्स (कार्टन)।

Cartoon Business 2024: 2 लाख महीने की होगी कमाई, शुरू कीजिए कार्टन बिजनेस


जैसा की आपको पता है की देश में e commerce कंपनियों का कारोबार बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का क्रेज भी तेजी से बढ़ा है और आगे भी बढ़ेगा।


Business Idea 2025


Rahat Indori Shayari


इसकी वजह से छोटे-से-छोटे और बड़े से बड़े सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी की वजह से देश में कार्टन का इस्तेमाल भी काफी अधिक बढ़ा है. कार्टन की डिमांड (Cartoon Demand) बढ़ने से इस कारोबार से जुड़े लोगों की कमाई भी खूब हो रही है। ऐसे में ये बिजनेस आइडिया आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।


Teri Aankhe Hain Madhushala


ऑनलाइन शॉपिंग और कार्टन की मार्केट में डिमांड

कहीं ना कहीं आप भी महीने में ऑनलाइन कुछ ना कुछ मंगाते होंगे। मोबाइल, इयरफोन, टीवी, जूते, घड़ी, बेल्ट, पर्स ऑनलाइन शॉपिंग इन सब चीजों का जब आप करते होंगे तो आपको ये सारे प्रोडक्ट की पैकेजिंग में ज्यादातर गत्ते से बने इन बॉक्स का ही इस्तेमाल किया जाता है।


Cartoon business देश में इतनी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है। सबसे बड़ी बात यह की कंपनियां अपने मन मुताबिकए कार्टून बनवाती हैं और उसके माध्यम से प्रोडक्ट ग्राहकों तक पहुंचाती हैं।


सरकार भी करेगी मदद

 Cartoon Business को शुरू करने से पहले भी आप इसके बारे में पूरा ज्ञान हासिल कीजिये। क्योंकि कोई भी बिजनेस बिना जानकारी के आगे नहीं बढ़ पाता हैम आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारियां होना जरूरी है। इसके प्रोडक्शन (Cartoon Business Production) से लेकर मार्केटिंग (Cartoon Business Marketing) तक के बारे में पूरी नॉलेज आपके बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने में काम आ सकती है। इसके लिए कई ऐसे इंस्टीट्यूट (Cartoon Business Institute) भी हैं, जो शॉर्ट टर्म कोर्स कराते हैं, ये 3-6-12 महीने तक के कोर्स (Cartoon Business Course) इस बिजनेस की हर बारीकी को समझाने में मददगार हो सकते हैं।


कैसे शुरू करें कार्टन का बिजनेस? (How To start Cartoon Business?)

कार्टन का बिजनेस शुरू करने के लिए 5,500 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होती है, जहां फैक्ट्री लगानी होग। इसे शुरू करने से पहले आपको MSME रजिस्ट्रेशन कराना सही रहेगा। इसका फायदा यह होगा की ऐसा करने से आपको सरकार की ओर से मुहैया कराई जाने वाली मदद भी आसानी से मिल सकती है। इनके अलावा आपको फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और GST रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ सकती है. 


कार्टन फैक्ट्री शुरू करने में कितना खर्च? 

अपनी जमीन पर फैक्ट्री शुरू करने के लिए आपको कार्टन तैयार करने के रॉ-मैटेरियल के अलावा इसे तैयार करने वाली मशीनों पर खर्च करना होता है। आमतौर पर इस काम से संबंधित सेमी-ऑटोमैटिक मशीनें खरीदने के लिए करीब 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है. वहीं फुली-ऑटोमैटिक मशीनों के लिए आपका बजट बढ़ सकता है. बात करें Raw Materials की तो गत्ते का कार्टन बनाने के लिए मुख्य रूप से क्राफ्ट पेपर का यूज होता है. आप जितनी अच्छी क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर इस्तेमाल करेंगे, आपके बॉक्स की क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी. इसके अलावा आपको पीले स्ट्रॉबोर्ड, गोंद और सिलाई तार की जरूरत पड़ेगी।


कार्टन बिजनेस से महीने की कितनी कमाई होगी?  

कार्टन बिजनेस को शुरू करने के लिए आने वाले खर्च में सबसे ज्यादा हिस्सा इसे तैयार करने वाली अलग-अलग मशीनों का होता है. इसके लिए आपको सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ बोर्ड कटर, शीट चिपकाने वाली मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन, एसेंट्रिक स्लॉट मशीन जैसी मशीनों की पड़ती है. आप किसी भी बी2बी वेबसाइट से ये मशीनें आसानी से परचेज कर सकते हैं. बात कमाई की करें तो इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा है. दूसरी ओर, डिमांड को देखते हुए इसके बढ़ने की गारंटी भी है. अगर आप अच्छे क्लाइंट्स के साथ एग्रीमेंट कर लेते हैं तो हर महीने आसानी से 2 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

No comments

Advertisment