Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

2025 में ब्लॉगिंग शुरू करें और घर बैठे ही पैसे कमाना कीजिए शुरू

  हाइलाइट्स • 2025 में ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए हो जाईए तैयार • घर बैठे नौकरी से भी बेहतर कमाई करने का ज़रिया blogging  • 2025 में Blogging ...

 हाइलाइट्स

• 2025 में ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए हो जाईए तैयार

• घर बैठे नौकरी से भी बेहतर कमाई करने का ज़रिया blogging 

• 2025 में Blogging शुरू करना होगा एक सफल सोच

2025 में ब्लॉगिंग शुरू करें और घर बैठे ही पैसे कमाना कीजिए शुरू


• अपनी blogging की पारदर्शिता और अपनी सोच व्यक्त करने का सुनहरा मौका

• ब्लॉग बनाने के लिए एक प्लेटफॉर्म का कीजिए चुनाव जैसे blogger, wordpress, Wix

• हाई लेवल के content Publish कीजिए 

 • ब्लॉगिंग से कीजिए अपने सपनों को साकार

__________________________________________

आप भी जानते होंगे शायद, अपने विचारों के माध्यम से ना सिर्फ आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं, बल्कि ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं? और आपके इस सपने को साकार करता है Google और आपके इस सपने को नई उड़ान देता है ब्लॉग! Blog शुरू करके आप अपने जीवन में एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं और हौसलों से भर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं 2025 में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? 

चलिए आज हम आपको इसी पोस्ट के माध्यम से बता देते है की Google पर हम इतने सारे पोस्ट कैसे पढ़ते हैं या फिर हमें इतनी सारी जानकारियाँ गूगल कैसे देता है? तो आपको बता दें की जो हम या हमारे जैसे लाखों bloggers website या ब्लॉग के माध्यम से कुछ भी लिखते हैं, तो Google उन पोस्ट्स को अपने database में स्टोर करते हैं और लोगों की जरुरत के according उन्हें उनकी मनपसंद दिखाता है. 


क्या होता है ब्लॉग? 

आज क्या आप ब्लॉग की दुनिया से वाकिफ है? बेशक आपने ब्लॉग का नाम सुना होगा, पर फिर भी चलिए हम आपको आसान भाषा में समझाते हैं की एक ब्लॉग क्या होता है? 

ब्लॉग एक वेबसाइट है. इसके माध्यम से प्रतिदिन लाखो करोड़ों की संख्या में जानकारी और सामग्री प्रकाशित और अपडेट होती रहती हैं. प्रकाशित होने के कई माध्यम हैं: फोटो, चित्र, पोस्ट या मल्टीमीडिया! ब्लॉग अपनी एक अलग पहचान बनाने, अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचाने का एक सरल माध्यम है. 
ब्लॉग के माध्यम से हम इक अच्छी नौकरी की दिशा में भी अपना कदम बढ़ा सकते हैं. साथ ही अपने, प्रोडक्ट्स, उत्पादों, व्यापार को भी एक अच्छे और बड़े माध्यम पर लेकर जा सकते हैं. ब्लॉग्गिंग शैली दुनिया की सबसे बेहतरीन शैली है. 



ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म्स

यूं तो ब्लॉग आप कई प्लेटफोर्म पर बना सकते हैं और ब्लागिंग की यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन कुछ प्लेटफॉर्म्स नीचे दिए जा रहे हैं, जो काफी उपयोगी और सरल हैं:

  •  Blogger : ब्लॉगर बनने और blogging यात्रा को शुरुआत करने के लिए Blogger प्लेटफोर्म सबसे सस्ता और लोकप्रिय माध्यम रहा है. शुरू से ही यह अधिकाँश लोगों का पसंदीदा रहा है. 

  • Wordpress : 810 million से भी ज़्यादा लोगों द्वारा प्रयोग किया जाने वाले वर्डप्रेस पर 43% से अधिक वेबसाइटें रन करती हैं. यह दुनिया का अधिकाँश पसंदीदा और शक्तिशाली माध्यम है. 


  • Tumblr : अधिकाँश युवा वर्ग आज Tumblr को भी पसंद कर रहे हैं. 

अपना ब्लॉग कैसे बनाएं? 
अगर आप खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है  तो हम आपको आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिसको तुरंत फॉलो करने के बाद आप सरलता से अपना ब्लॉग  शुरू कर सकते है.

1. NICHE का चुनाव करें 
किसी भी ब्लॉग का NICHE आपके पसंदीदा फील्ड से होना चाहिये, जिस फील्ड में आप काम कर सकते हैं और पोस्ट लिख सकते हैं. Nich Choose करने के बाद अगर आप blogging शुरू करेंगे तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी. यहाँ के nich के हम कुछ उदाहरण दे रहे हैं: 

Tech, Lifestyle, Cooking, Entertainment, Sports etc 

2. DOMAIN NAME & HOSTING
यह बहुत ही महत्वपूर्ण भाग होता है, क्योंकि आपके DOMAIN से ही आपके ब्लॉग को पहचान मिलती है. इसलिए आपका catchy domain name होना चाहिये, इसलिए easy to remember domain name chose करें. Domain name के लिए आप इस प्लेटफोर्म का चुनाव कर सकते हैं:
  • Bluehost
  • SiteGround
  • Hostinger

2. Blogging के लिए कहाँ से?

Wordpress सबसे लोकप्रिय प्लेटफोर्म, जहां हर रोज़ भारी संख्या में लोग अपनी रचनात्मकता को पब्लिश करते हैं. इस प्लेटफोर्म पर आपको आपकी plugins मिल जाते हैं. इसके अलावा आप कुछ और भी प्लेटफोर्म को visit कर सकते है: 
  • Blogger
  • Wix
  • Squarespace
Google Blog Banane ke easy steps
अगर आप भी blogging स्टार्ट करना चाहते हैं तो हमारा सुझाव यह होगा की आप सबसे पहले ब्लॉगर प्लेटफोर्म से ही शुरू करें, जो आपके लिए बिलकुल आसान और मुफ्त है: 


Step 1: ब्लॉगर की website खोलें 
google के ब्राउज़र में जा कर www.blogger.com या www.blogspot.com को खोलें और यहां आने के बाद अपने email id और paasword के साथ login करें।

Step 2: New Blog पर जाएं
Login करने के बाद "Create A New Blog" ke ऑप्शन पर जाएं। New Blog के नाम से दिख रहे button को क्लिक करिए।

Step 3: Blog का नाम या Title डालें
अब इस स्टेप में आपको आपके ब्लॉग का title डालकर next पर क्लिक करना होगा।

Step 4: ब्लॉग का एक URL डालें
इस स्टेप में आपसे आपके ब्लॉग का "Address" पूछा जाता है, जो औरों से अलग और uniqe होना चाहिए। अगर आपका एड्रेस यूनिक होगा तो blogger आपको तुरंत एक मैसेज देगा "This Blog Address is available".

Step 5: अपना नाम दर्ज करें
इस स्टेप में आपसे "Display name" पूछा जाएगा। जिसे आपको डालना है। उसके बाद Finish के button पर क्लिक कर दीजिए।

तैयार है आपका ब्लॉग
तो अब आप देख सकते हैं की आपका फ्री ब्लॉगर blog पूरी तरह से ready हो चुका है। Address field में दिए हुए आपके नाम से, blog का address शो होगा - szkblog ya blogspot.com!

Blog का Dashboard Open होते ही आपको "New Post" के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ब्लॉग पब्लिश करना होगा।

Wordpress Blog Kaise banaye?


Step 1: Wordpress ki Website par jaye

Step 2: Start your Website par click kare

Step 3: अब सही कैटेगरी  का चुनाव करें

Step 4: सही Sub-Category का चुनाव करें

Step 5: सही theme का चुनाव करें

Step 6: Domain Name सलेक्ट करें

Step 7: Free plan चुने 

Step 8: Account तैयार करना होगा















No comments

Advertisment