Heart Touching Poem- एक ख़्वाब ही है जो साथ नहीं छोड़ता ।
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

Heart Touching Poem- एक ख़्वाब ही है जो साथ नहीं छोड़ता ।

A Heart Touching Poem
सब साथ छोड़ देते हैं जहाँ में
एक ख़्वाब ही है
जो कभी साथ नहीं छोड़ता।

हर पल, हर कदम
साथ चलता है परछाई की तरह ।
तन्हाई में, शहनाई में
मिलन में, जुदाई में
एक ख़्वाब ही है
जो कभी साथ नहीं छोड़ता ।

सुबह, शाम और रात में
मुलाक़ात में और बात में
चाहत और इबादत में
नफ़रत और मोहब्बत में
एक ख़्वाब ही है
जो कभी साथ नहीं छोड़ता ।

खुशी में और ग़म में
ज़ख्म में और मरहम में
ज़मीं पर और आसमां में
ज़र्रा, ज़र्रा इस जहां में
एक ख़्वाब ही है
जो कभी साथ नहीं छोड़ता ।

इश्क़ में और जंग में
ज़िन्दगी के हर रंग में
अंधेरे में और उजाले में
रोटी के हर निवाले में
एक ख़्वाब ही है
जो कभी साथ नहीं छोड़ता ।

हुस्न के बाज़ार में
दिल के व्यापार में
सुर में और ताल में
ज़िन्दगी के हर हाल में
एक ख़्वाब ही है
जो कभी साथ नहीं छोड़ता ।
          "अनिल"

********************


Post a Comment

0 Comments