ये "अटल" किरदार ज़िन्दा रहेगा हमेशा
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

ये "अटल" किरदार ज़िन्दा रहेगा हमेशा

ये "अटल" किरदार   ज़िन्दा  रहेगा   हमेशा
और इस किरदार का अंदाज़  ज़िन्दा  रहेगा


इतिहास के पन्ने रोज़  इसकी कहानी  कहेंगे

और हर कहानी में  ये सरताज़  ज़िन्दा रहेगा


वो काल के  कपाल  पर लिखता  मिटाता था

वक़्त की शाख पर उसका ताज़ ज़िन्दा रहेगा


वतन के ज़र्रे-ज़र्रे में उसका नाम गूंजता रहेगा

लहरते तिरंगे में  उसका परवाज़ ज़िन्दा रहेगा


हर दिल की दीवार पर  उसका  नाम लिखा है

युगों तक भारतवर्ष का यह नाज़ ज़िन्दा रहेगा


हर गीत, हर ग़ज़ल में उसकी सदा सुनाई देगी

हर अफ़साने में उसका अल्फ़ाज़ ज़िन्दा रहेगा






Post a Comment

3 Comments

  1. बहुत सुंदर, काश वो थोड़ा और ठहर जाते
    टी शायद हम कुछ और संवार जाते।
    नमन उस माँ को जिसने इन्हें जन्म दिया

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर, काश वो थोड़ा और ठहर जाते
    टी शायद हम कुछ और संवार जाते।
    नमन उस माँ को जिसने इन्हें जन्म दिया

    ReplyDelete