ज़माना तेरे नाम का गीत गायेगा
ये  जो  ग़मों का दौर है बीत जाएगा
फिर कोशिश करना तू जीत जायेगा!
हर  लब  पर  तुम्हारा  ही नाम होगा 
ये ज़माना तेरे नाम का गीत गायेगा!! 
अपने दिल में एक नया विश्वास पैदा कर 
 बड़ा करेगा ज़रूर यह एहसास पैदा कर! 
हर  मुश्किल  का  सामना  तू  करता जा 
अपनी चाहत से एक नया इतिहास पैदा कर!! 
हर दिन ऐसे जीना दोस्तों 
कि ज़िन्दगी भी तुझ पर नाज़ करे! 
पर्वत से भी हो जा ऊंचा 
तू ऐसी परवाज़ भरे!! 
हर मुश्किल को तू मुस्करा कर पार करना 
जीत की तरह तू हार से  भी प्यार करना! 
पाना और खोना तो ज़िन्दगी का हिस्सा है 
तू कभी भी अपना दिल छोटा न यार करना!!
 
हर जगह, हर हाल में, हमेशा तुम मुस्कुराना 
ग़मों  के  मौसम  में भी  ख़ुशियाँ  ढूंढ़ लाना!     
ज़िन्दगी  तो  चलती है, इसे चलने दो दोस्त 
तुम गिरते-संभलते ही सही आगे बढ़ जाना!!
 
 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
0 Comments