Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

सूट-बूट वाले भाई साहब बदल गए हैं

वर्षों बाद शहर से पधारे थे गाँव में उनको धूप  लग  रही  थी  छाँव में बार-बार आसमान को देख रहे थे झटके से मुंह पर रुमाल फेक रहे थे एक ग्र...

वर्षों बाद शहर से पधारे थे गाँव में
उनको धूप  लग  रही  थी  छाँव में
बार-बार आसमान को देख रहे थे
झटके से मुंह पर रुमाल फेक रहे थे
एक ग्रामीण मिला तो "हाय" बोले
मुस्कुराकर जाते हुए  "बाय" बोले
ग्रामीण सोचा कि इसे क्या हो गया है
ये टिल्लू क्यों इतना बावरा हो गया है
ग्रामीण क्या जाने इस सच्चाई को

कि जब से ये शहर चले गए हैं
सूट-बूट वाले भाई साहब बदल गए हैं।

सभी खुश होते हैं जब ये घर पहुंचते हैं
लेकिन इन्हें देखकर जाने क्या सोचते हैं
जो टिल्लू था अपब वो टिल्लू न रहा
एक पल में इंग्लिश जाने क्या-क्या कहा
अपनी माँ अब Mother बन गई थी
बूढ़े  बाबू जी  अब Father गए थे
छोटा वाला भाई Brother बन गया था
और बेचारी बहन Sister बन गई थी

सब्जी को Vegetable कहने लगे थे
मेज को अब table कहने लगे थे
पुरानी कुर्सी को chair कहने लगे
यहां-वहां को Hera-there कहने लगे

माँ सोची टिल्लू को क्या  हो  गया
ये वही है या शहर जा के खो गया
बहन ने कहा भैया आप दुबले हो गए हैं
तो भैया ने चिल्लाते हुये कहा "Shut up"
स्लिम होने के लये हम गल गए हैं
सूट-बूट वाले भाई साहब बदल गए हैं।

No comments

Advertisment