Happy Friendship Day- साथ में यार हैं तो पतझड़ में भी है बहार
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

Happy Friendship Day- साथ में यार हैं तो पतझड़ में भी है बहार

Happy Friendship Day

वैसे तो मेरे लिए हर दिन Friendship Day है लेकिन आज स्पेशली Friendship Day ही है, तो मेरे और मेरे ब्लॉग "Silsila Zindagi Ka" की तरफ से मेरे सभी दोस्तों को "Happy Friendship Day".

Image Credit: Tenor

वो दोस्त, जो मेरी ज़िंदगी में हैं...वो दोस्त, मेरी ज़िंदगी से चले गए और वो दोस्त, जो मेरी ज़िंदगी में आ रहे हैं...उन सभी दोस्तों को 

"Happy Friendship Day"

यार है ईमान मेरा यारी मेरी ज़िंदगी
हर रोज़ खुशियों का त्योहार है, पतझड़ में भी बहार है, किस बात का डर, जब साथ में यार है. 

  • जब मुश्किल में हैं और दोस्त आकर हाथ में हाथ थाम लेता है और चुपके से कहता है "मुस्कुरा दे, हम हैं ना! तब ऐसा लगता है सारी क़ायनात साथ आ गयी है".
  • एक वो दोस्त, जो मतलबी है. हर बात में मतलब की बात करता है...लेकिन जब बात दोस्ती की आ जाए तो फिर वो कुछ भी कर गुजर जाएगा.
  • एक वो दोस्त जो बात-बात में गुस्सा हो जाता है, लेकिन कभी खफ़ा नहीं होता है...ऐसा यार कहाँ..?
  • एक वो दोस्त जो यह कहकर चला जाता है कि अब नहीं आयेंगे...लेकिन हर मुश्किल वक़्त में हमारे साथ खड़ा रहता है. 
  • एक वो यार जो यार के बिना नहीं रह सकता और हमेशा बोलता है- यार है ईमान मेरा, यारी मेरी ज़िंदगी...!!

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे 
 चलो, इस फ्रेंडशिप डे यही वादा करते हैं कि दोस्त बनायेंगे तो उससे दोस्ती भी निभायेंगे...और सिर्फ फ्रेंडशिप डे के ही नहीं, हर रोज़ मनायेगे फ्रेंडशिप डे और हर रोज़ बोलेंगे-  Happy Friendship Day.




Post a Comment

1 Comments