Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

श्री फेकू बाबा का आशीर्वाद है साथ, तो फिक्र की क्या बात

Shri Feku Baba को कौन नहीं जाता है श्री फेकू बाबा की महिमा? किसने नहीं नमस्कार किया श्री फेकू बाबा (Sri Feku Baba) के चमत्कार को? जहाँ रोम-र...

Shri Feku Baba को कौन नहीं जाता है श्री फेकू बाबा की महिमा? किसने नहीं नमस्कार किया श्री फेकू बाबा (Sri Feku Baba) के चमत्कार को? जहाँ रोम-रोम में श्री राम (Jai Sri Ram) के नाम का निवास है, उस श्री फेकू बाबा (Glory Of Baba) पर सबको अथाह विश्वास है।

श्री फेकू बाबा का आशीर्वाद है साथ, तो फिक्र की क्या बात


जिसने जो माँग लिया हृदय से वो मिल गया। मुरझाई बगिया में खुशियों का फूल खिल गया। डूबते हुए को किनारा दिया, लड़खड़ाते हुए को मेरे फेकू बाबा ने सहारा (Devotional Story) दिया।

यह भी पढ़ें: जुनून से भरे व्यक्ति दशरथ मांझी

गंगाजी का तीर और भक्तों की भीड़, श्री फेकू बाबा की रमणीयता में चार चाँद लगाते हैं। कलकल प्रवाहित होती गंगा की धारा से भक्ति की सरगम की एक लय सुनाई देती है। एक ऐसी लय, जिसमें श्रद्धा और भक्ति की मीठी ध्वनि (Devotional Miracle) स्पष्ट तौर पर सुनी जा सकती है।



भुआलछपरा और नौरंगा ग्राम सभा के लोग ही क्यों? दूर, दराज़ क्षेत्र से भी यहाँ लोग अपनी हाज़िरी लगाने आते हैं। बाबा के चरणों में अपना शीश झुकाने आते हैं। 

आज तक कभी ऐसा हुआ नहीं, जिसने श्री फेकू बाबा का नाम हृदय में रखकर कुछ मांग लिया और बाबा ने नहीं दिया। एक बार ह्रदय से पुकार कर तो देखिए। श्री फेकू बाबा पल भर में आपकी मनोकामना (Miracle Of God) पूर्ण ना कर दें तो कहना।

श्री फेकू बाबा के चमत्कार की कई कहानियां प्रसिद्ध हैं, जो आज के इस कलियुग के दौर में लोगों के मन में भक्ति और आस्था की गंगा प्रवाहित करती हैं।

श्री फेकू बाबा का आशीर्वाद है साथ, तो फिक्र की क्या बात


उत्तरप्रदेश, बलिया जिले में स्थित श्री फेकू का पावन मंदिर दूर दराज के लोगों का भी आस्था का मुख्य केंद्र है। यह मंदिर महज़ एक मंदिर नहीं है, बल्कि भक्तों के विश्वास, आस और वरदान का बहुत बड़ा संगम है।

इतिहास और वक़्त दोनों गवाह हैं। श्री फेकू बाबा के मंदिर में जो रोते हुए आया है, वो हँसते हुए गया है। खाली झोली लेकर आया है दरबार में, लेकिन लौटा है खुशियों का संसार लेकर।

श्री फेकू बाबा का आशीर्वाद है साथ, तो फिक्र की क्या बात


आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि श्री फेकू बाबा का मंदिर किस तरह जगमगा रहा है। यह रौशनी सिर्फ एक रौशनी ही नहीं बल्कि यह वह प्रकाश है, जिसमें बाबा के प्रति भक्तों का अथाह विश्वास है।

आप याद तो कीजिये सच्चे हृदय से श्री फेकू बाबा आपकी फरियाद जरूर पूरी करेंगे। आप उन्हें पुकारिये तो सच्चे मन से श्री फेकू बाबा आपकी पुकार सुनकर जरूर दौड़े चले आएंगे। आप उनका ध्यान तो धरिये, बाबा आपके सामने खड़े हो जाएंगे।

आप भी अपनी मनोकामना लेकर आईये और यहाँ से अपनी खाली झोली को भरकर जाईये। आईये बाबा के पावन दरबार में और यहां से हंसते हुए जाईये। आईये बाबा की पुण्य भूमि पर और अपनी हर आकांक्षा पूरी करके जाईये। आईये श्री फेकू बाबा की नगरी में और अपने कष्टों को बाबा के हवाले छोड़कर जाईये।



हम तो खुशनसीब (Glory Jay Pheku Baba) है, सौभाग्यशाली हैं और इस बात पर हमें गर्व है की- जहाँ श्री फेकू बाबा का मंदिर विद्यमान है।

Silsila Zindagi Ka (सिलसिला ज़िंदगी का) श्री फेकू बाबा के चरण कमलों में अपनी श्रद्धा सुमन को समर्पित करता है और हर एक इंसान के सुखी और खुशहाल जीवन की श्री फेकू बाबा से कामना करते हुए विदा लेता है। मिलते हैं अगले और नए विषय के साथ जल्द ही। जय श्री फेकू बाबा।

No comments

Advertisment