Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Blogging- अब हर रोज हज़ारों की संख्या में मेरा ब्लॉग पढ़ते हैं लोग

जब मैंने ब्लॉगिंग (Blogging ) स्टार्ट किया था तो मैंने सोचा भी नहीं था कि 1 दिन ऐसा भी आएगा, जब मेरे ब्लॉग (Blog ) को पढ़ने वाले बड़ी संख्या...

जब मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) स्टार्ट किया था तो मैंने सोचा भी नहीं था कि 1 दिन ऐसा भी आएगा, जब मेरे ब्लॉग (Blog) को पढ़ने वाले बड़ी संख्या में लोग होंगे।

वो कहते हैं ना "मैं चलता गया, कारवां बनता गया"। दोस्तों! कहते हैं कि आग़ाज़ अगर अच्छा हो तो अंजाम अच्छा होता है। 

Blogging- अब हर रोज हज़ारों की संख्या में मेरा ब्लॉग पढ़ते हैं लोग


एक दिन की मेरी तन्हाई मेरे ब्लॉग के लिए भीड़ का कारण बन गया। मैं एक ब्लॉग स्टार्ट करता हूं- इसी सोच ने मेरे ब्लॉग का नाम दिया "सिलसिला जिंदगी का"। www.silsilazindgaika.in.net 

Must Read: दशरथ मांझी की कहानी

देखते-देखते मैं अपने ब्लॉग पर (My Blog Page) हर रोज एक पोस्ट लिखना स्टार्ट कर चुका था जो मेरे साथ जुड़ते गए मेरे ब्लॉग से जुड़ते गए मेरे ब्लॉग (Blog to Blogger) पर आते गए और आज हर रोज़ 35 हज़ार लोग मेरे ब्लॉग को पढ़ते हैं।

Must Read: अंतरिक्ष और अनसुलझे रहस्य

BLOGGING IS FREE

 दोस्तों! आपने जैसा कि सुना, जाना और पढ़ा होगा कि ब्लॉगिंग बिल्कुल ही एक फ्री माध्यम है। गूगल (Google & Blog) का एक इतना बड़ा प्रोडक्ट Google Products है, जिसके माध्यम से ना सिर्फ अपनी बात अपने शब्द अपने एहसास लोगों तक आ पहुंचा सकते हैं बल्कि इससे आप बहुत सारे पैसे (Earn By Blogging) भी कमा सकते हैं वह भी फ्री में।

BLOGGING & EARNING

गूगल का एक बहुत बड़ा प्रोडक्ट जिससे आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। गूगल ऐडसेंस (GOOGLE ADSENSE) नाम तो आपने सुना ही होगा। इसी गूगल ऐडसेंस के ऐड ब्लॉगर (GOOGLE ADSENSE & BLOGGER) पर वर्डप्रेस (GOOGLE ADSENSE & WORDPRESS) पर या अन्य किसी साइट पर साथ ही यूट्यूब (YOUTUBE) पर भी चलते है। इससे आप एक रु, 1000, 100000 नहीं बल्कि करोड़ों की कमाई कर सकते हैं।



How To Start Blog?

आप आइए ब्लॉगिंग आज ही स्टार्ट (How To Start)  कीजिए बिल्कुल फ्री है। ब्लॉगर पर जाइए अपना ब्लॉग बनाइए (Create Your Blog) नाम दीजिए और आज से अपने शब्दों को लिखना शुरु कर दीजिए। रोज, हर रोज एक पोस्ट डालिए, नया पोस्ट डालिए, ऐसी बातें जो लोगों को पसंद आए। रोज नया टॉपिक उठाइए। करंट टॉपिक उठाइए और ब्लॉगिंग करना शुरू कर दीजिए। फिर देखिए क्या अपनी जिंदगी में ना सिर्फ बदलाव आएगा बल्कि आपके पास बहुत सारे पैसे भी हो जाएंगे।

Choose A Topic-Start Write-Select Images-After post-Share

आपको जिस विषय पर अच्छा लगता है आपको जो सब्जेक्ट मन को भाता है आप उसी पर लिखिए। अपनी जिंदगी की कहानी (Write Story) लिखी एक कविता (Poem Blogger) ने गजल, (Ghazal Blogger), शायरी (Shayari Blogger) कहानियां सब कुछ लिखिए। 

Blogging- अब हर रोज हज़ारों की संख्या में मेरा ब्लॉग पढ़ते हैं लोग


Make Blogging Passion

ब्लॉगिंग पर आपकी हर तरह की चीजों का शौक स्वागत करता है (Blogging is Passion) गूगल का यह बहुत बड़ा प्रोडक्ट है. आज कई लोगों को करोड़पति बना चुका है। 

Top Bloggers Of India

आप जाकर गूगल पर सर्च कर सकते हैं कि भारत (Indian Bloggers List) के कितने सारे लोग आज ब्लॉगिंग करते हैं। भारत की नहीं सर सिर्फ विदेशों (Top Foreigner Bloggers) के भी कई लोग इससे अच्छे पैसे कमा रहे हैं और अब आप भी गूगल पर जाकर ब्लॉग का निर्माण कीजिए और पैसे कमाइये।

सिलसिला जिंदगी का- www.silsilazindagika.in.net और 5 मिनट्स न्यूज- www.5minutesnews.com यह मेरी 2websites है। आप जाकर इसे विजिट कर सकते हैं। और देख सकते हैं कि आज इस को चाहने वाले कितने लोग हैं। मैं करीब हर रोज एक पोस्ट भी नहीं लिख पाता हूं लेकिन फिर भी अच्छे विजिटर्स (Visitors on Blog) के साथ मेरे ब्लॉग को भारत की एक अच्छी रैंकिंग (Blog Ranking) में देखा जा सकता है। 

Minimum Time For Blogging

ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत समय नहीं चाहिए। आपका थोड़ा सा समय जितना आप मोबाइल पर टाइम वेस्ट कर देते हैं. या इधर उधर घूमते फिरते अपना समय बिता देते हैं उससे भी कम समय में आप एक अच्छा पोस्ट लिख सकते हैं और ब्लॉगिंग को स्टार्ट कर सकते हैं। 

Blogging- अब हर रोज हज़ारों की संख्या में मेरा ब्लॉग पढ़ते हैं लोग


गूगल (Google & Blogging) को अगर आपका वह पोस्ट पसंद आता है तो आपका पोस्ट (Blogger Post) पूरे भारत (Blogging Craze in India) में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा और पहुंच जाएगा।

 आप जितनी मेहनत करेंगे अपने ब्लॉगिंग पर आप उतनी जल्दी चमकेंगे। जब आप नाम कमाएंगे तो आप बहुत अच्छे पैसे भी कमाएंगे। गूगल ऐडसेंस (Adsense Earning) आपको मौका देता है आपके ब्लॉग पर अच्छे से ऐड (Adsense Ads) चलाने का।

गूगल ऐडसेंस अकाउंट बनाइए और कल से अपना ब्लॉग स्टार्ट कीजिए। सिलसिला Zindagi का की तरह।


No comments

Advertisment