Welcome To My Blog Silsila Zindagi Ka . उम्मीद है आपका सिलसिला ज़िंदगी का शानदार तरीके से जारी होगा। खुश होंगे लाजवाब होंगे और ज़िन्दगी की हज़...
Welcome To My Blog Silsila Zindagi Ka. उम्मीद है आपका सिलसिला ज़िंदगी का शानदार तरीके से जारी होगा। खुश होंगे लाजवाब होंगे और ज़िन्दगी की हज़ारों खुशनुमा ख़्वाब होंगे। और अगर नहीं तो मैं आपसे यही कहूँगा- जीयो ऐसे की लोग आपकी तरह जीना सीखें।
सिर्फ जीना ही जीना नहीं
जी ही तो रहे हैं। और कैसे जीया जाता है? अरे इसको ही तो जीना कहते हैं? इससे अच्छा जीना मुझे नहीं आ सकता है।
Must Read: देखिये मेरे blog के visitors की संख्या
दोस्तों! आपके इर्द-गिर्द भी कुछ इस तरह के लोग होंगे, जिनके मुंह से आप ऐसी बातें सुनते होंगे। पर सच तो यह कि जो लोग इस तरह करे बातें करते हैं- उन्हें जीना ही नहीं आता है या फिर उन्होंने कभी जीना सीखा ही नहीं। तो फिर जीने की परिभाषा (Definition of life) क्या है? चलिए हम बताते हैं आपको ज़िन्दगी (How to Live Life) को कैसे जीया जाता है.....?
1. जीयो तो बस मुस्कुराकर जीयो- Be Smile Always
आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनके चेहरे (Smile on face) पर हर पहर गुस्सा, उदासी और फिक्र की हज़ारों झुर्रियां देखे होंगे। ऐसा चेहरा जिस पर सिर्फ तनाव (Tension) ही तनाव। आखिर क्यों? किस कारण से? वज़ह क्या है?
दोस्तों! क्या नाखुश (Unhappy Life) रहने से हमारी समस्याओं का समाधान हो जाता है? क्या तनाव में रहने से हम मुश्किलों का सामना कर सकते हैं? बिल्कुल ही नहीं! तो क्या करना होगा? जीने और जीतने के लिए मुस्कुराना (Unhappy Life VS Happy Life) पड़ेगा। सिर्फ और सिर्फ मुस्कुराना। हर हाल में (Always Be Smile) मुस्कुराना। हर जगह (Smile Everywhere) मुस्कुराना। क्योंकि जब आप मुस्कुराओगे तो हर जंग से जीत जाओगे और लोग आपका उदाहरण देते हुए कहेंगे- जीयो तो बस मुस्कुराकर जीयो।
2. दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाओ
हम जी लिए, क्या यही जीना है? हम जी रहे हैं, क्या यही जीना है? हम पा लिए, क्या यही जीना है? सिर्फ हम मुस्कुरा लिए, क्या यही जीना है? नहीं, बिल्कुल नहीं। अगर आपकी सोच भी सिर्फ और सिर्फ आप तक ही सिमट कर रह गई है, तो याद रखिये आप अपनी ज़िंदगी (You Happy Other Happy) बिल्कुल भी नहीं जी रहे हैं। बल्कि आप सिर्फ एक स्वार्थ (Selfless Life) भरी ज़िन्दगी के बोझ तले दबे हुए हैं।
अगर सचमुच आप जी रहे हैं, तो आप किसी और के चेहरे पर उदासी कभी देख ही नहीं सकते। इसलिए हमेशा यही प्रयास करना चाहिए कि हर चेहरा मुस्कुराये (Try to smile) और हर चेहरे से उदासी मिट जाए।
3. 'हार' पर लिखो जीत का नाम
Your Victory is Your History. याद रखना हर और जीत ज़िन्दगी के हिस्सा है। लेकिन जमाना (Create History) उनके नाम का ही तराना गाता है जो हार की ललाट पर जीत का नाम लिख देता है।
हाँ! यह सच है कि हारना भी बेहद जरूरी है लेकिन जीतना उससे कही ज़्यादा। हारो, बार-बार हारो। लेकिन याद रखना, लोगों के लिए आप तभी उदाहरण बनोगे जब एक दिन जीत (Create Victory) का परचम लहरा दोगे। यकीन करो, उस दिन से लोग आपके पीछे भागना शुरू कर देंगे।
4. छिपना नहीं छपना सीखो
कितना भागोगे सच्चाई से? कितना भागोगे अपनी ज़िंदगी से? कितना भागोगे हकीकत की दुनिया से? कितना छिपोगे अपनी नज़रों से? और कब तक नहीं छपोगे इस जमाने की निगाहों में?
अगर कभी नहीं, तो याद रखना आपके जीने का मतलब बिल्कुल zero (Definition of zero) है। आप अपने हुनर को दुनिया के सामने लाओ। आप क्या है दुनिया को बताओ। और इसके लिए आपको छिपना नहीं, छपना पड़ेगा।
5. अपनी क्रिएटीविटी को निखारो
लोग आपसे सीखेंगे, लोग आपको पसंद करेंगे, लोग आपके पीछे भागेंगे, लोग आपके एक लफ्ज़ को सुनने के लिए आपका इंतज़ार करेंगे। पर कब? जब आप अपनी क्रिएटिविटी (Creativity) में निखार लगाएंगे।
याद रखना। यह 100% सत्य है की जिसके अंदर क्रिएटिविटी (Your creativity, Your Power ( है, बाहर में उसकी उतनी कद्र होती है। क्रिएट करो अपनी thought power, क्रिएट करो नया इतिहास, क्रिएट करो ज़िन्दगी (Create the life) और फिर देखो लोग एक दिन कहेंगे- हम भी आपकी तरह जीना चाहते हैं।
6. हर पल कुछ नया सीखो
Learn New, Do Big. हमेशा एक बात याद रखना, हर पल कुछ नया सीखना। नई बातें, नई चीजें, नए विषय...सब कुछ नया सीखने की कोशिश करना। तब तक जब तक और भूख ना बढ़ जाये सीखने की। क्यूँकि जो Learn करता है, वही एक दिन Burn करता है।
7. भीड़ का हिस्सा नहीं, भीड़ का कारण बनो
जो जीते हैं बनकर भीड़ का हिस्सा, दुनिया ना कहती है ना सुनती है उनका किस्सा। किस्से और कहानियां तो उन्हीं की सुनी और कही जाती हैं जो भीड़ का कारण बनते हैं।
पर भीड़ का कारण हम तभी बनेंगे जब कुछ कर गुजरेंगे। नया इतिहास लिख डालेंगे। फलक पर अपने नाम का छाप छोड़ देंगे।
8. अपनी आदतों को बदल डालो- Change Your Habits
सही मायने में ज़िन्दगी का जीने का सही तरीका यही है कि हम अपनी हर उस आदत को बदल दें जो हमारी तरक्की कर मार्ग में बाधा बनते हैं। जी हाँ, बिल्कुल हमें उन्हें बदलना पड़ेगा जिनसे हम आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
कहते हैं कि सुबह का भुला इंसान अगर शाम को घर आ जाये तो उसे भूला नहीं कहते हैं। यह कहावत उन पर और उनके लिए बिल्कुल सटीक बैठती है जो अपनी बुरी आदतों (How to change Bad habits?) से छुटकारा पाना चाहते हैं। तो आज ही बुरी आदतों से नाता तोड़ो और ज़िन्दगी से नाता जोड़ो।
9. उड़ान भरो- Fly in the sky
और मैं तो आपसे यही कहूंगा कि जमाने में अपनी पहचान बनाने के लिए हमेशा उड़ान (Always Fly) भरो। अगर अब तक आपने उड़ान नहीं भरी है तो तैयारी कर लो। ज़मीन आपका है यह आसमान आपका है।
एक लंबी छलांग लगाओ और उड़ जाओ फलक में। और यही जीने का असली तरीका है और असली मक़सद है। क्योंकि जीयो ऐसे की लोग आपकी तरह जीना सीखें।
Conclusion
दोस्तों! उम्मीद आपको मेरा यह विषय पसंद आया होगा। कैसा लगा कमेंट्स में जरूर बताइएगा। ज़ल्द ही मिलता हूँ एक नए पोस्ट के साथ। पढ़ते रहिये मेरा ब्लॉग silsila zindagi ka और मेरा Newspaper www.5minutesnews.com
Bahut hi प्रेरणादायक ब्लॉग
ReplyDeleteऐसे ही लिखते रहिए। धन्यवाद