Pulsar: सफर का सच्चा हमसफर मैं और मेरे मित्र ने कुशीनगर (Mau to Kushinagar By Pulsar), गोरखपुर (Kushimagar to Gorakhpur By Pulsar), ग़ाज़ीपु...
Pulsar: सफर का सच्चा हमसफर
मैं और मेरे मित्र ने कुशीनगर (Mau to Kushinagar By Pulsar), गोरखपुर (Kushimagar to Gorakhpur By Pulsar), ग़ाज़ीपुर (Mau to Ghazipur By pulsar) इन जगहों पर घूमने का प्लान बनाया। हमने तय किया कि हम मऊ (Ballia to Mau by Pulsar) से इन सब जगहों पर बाइक पर घूमने का फैसला किया।
See Also: कोणार्क है तो जान है
और फिर हमने सोचा- हमें चाहिए ऐसी बाइक जो बिना रुके, बिना थमे हमें हमारी मंज़िल तक पहुंचाए और वापिस सुरक्षित भी लेकर आये।
फिर क्या था? अपने सफर के लिए हमने हमसफ़र (Is Pulsar is best for long distanace) चुना पल्सर! यकीन मानिए हम 3 दिनों तक Pulsar Bike से (400 km travel by Pulsar) भागते दौड़ते रहे, पर ज़रा सी भी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
See Also: एयरटेल वाला सच्चा प्यार
ना ही हमें किसी तरह की कोई थकान हुई। मज़े करते हुए हम Pulsar बाइक से बिंदास (Travel with Pulsar) अपनी यात्रा कर रहे थे और देखते-देखते करीब हम 400 किमी (Easily travel 400 km by pilsar bike) की यात्रा एक पड़ाव में Pulsar बाइक से पूरी कर दिए थे।
हमारे जुनून में और भी जान फूंकने वाली इस पल्सर बाइक (Pulsar Bike) को दिल से धन्यवाद देना चाहेंगे, जिसकी वजह से, किसी दिक्कत और परेशानी (No any trouble with Pulsar Bike) का सामना किये बिना हैं हम अपनी मंज़िल तय किये और वापिस भी आ गए।
Pulsar is friend of long distance
मेरे मित्र की पहली पसंद पल्सर है। वो मुझसे हमेशा कहते रहते थे, Pulsar है ना मेरी! पूरी दुनिया घूम लेंगे।
तब मुझे यकीन नहीं होता था। पर अब मुझे यकीन ही नहीं, पूर्ण यकीन हो चुका है की- Pulsar ही है हमारे सफर का सच्चा हमसफ़र। "silsila zindagi ka" Thanks to Pulsar साथ देने के लिए और सच्चे दिल से कहते हैं- पल्सर संग है, तो जीवन में उमंग है।
No comments