ये सच है की आज तक इस दरबार से कोई खाली लौटकर नहीं गया। कोई ऐसा नहीं है, जो यहाँ रोते हुए आया और हँसते हुए ना गया हो। कोई ऐसा नहीं है, जिसने इस दरबार में कोई मन्नत मांगी हो और पूरा नहीं हुआ हो।
दुनिया का सबसे छोटा देश
जी हाँ, ये है भुआलछपरा ग्राम में माँ गंगा के पावन तट पर स्थित श्री फेकू का दरबार, जहाँ के कोने-कोने में हर पल राम-राम गूँजता रहता है।
इस मंदिर की दिव्यता और भव्यता देखते ही बनती है। यहाँ आस्था और श्रद्धा का को दरबार लगता है, उसकी कहानी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।
यह सच है की इस दरबार में मांगी हुई कोई भी दुआ खाली नहीं जाती। इस दरबार से आज तक कोई उदास और निराश नहीं लौटा। ऐसा कभी नहीं हुआ की इस दरबार में मांगी हुई मनौती कभी पूरी नहीं हुई। यह फेकू बाबा का पावन दरबार है, जहाँ विराजमान खुशियों का संसार है।
"Silsila Zindagi ka" फेकू बाबा से यही प्रार्थना करता है की आप इस जग को हमेशा खुशहाल रखें। जय हो।



0 Comments