देश के मशहूर वक्ता शिव खेड़ा (Shiv Kheda Quotes) ने एक कोट्स के माध्यम से कहा था-- जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, बल्कि वह हर काम क...
देश के मशहूर वक्ता शिव खेड़ा (Shiv Kheda Quotes) ने एक कोट्स के माध्यम से कहा था--
जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, बल्कि वह हर काम को अलग तरीके से करते हैं.
और यही रास्ता होता है एक सफल बिजनेसमैन (Successful Businessman) बनने का. जो ट्रैक से अलग हटकर चलते हैं वही कुछ बड़ा कर गुज़रते हैं. अगर आप भी अपना बिजनेस स्टार्ट (Your Business) करने का रहे हैं तो एक बात का ध्यान रखिये कि औरों से सब कुछ अलग करना है. आईये जानिये कि बिजनेस शुरू(Start Business) करने से पहले इन बातों का ध्यान रखना है?
यह भी पढ़ें-: वक़्त है अपना बिजनेस स्टार्ट करने का
औरों से अलग क्या है?
अगर आप कोई भी बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले यह सोचना है कि औरों से अलग आप क्या करने जा रहे हैं? अपने ग्राहकों (Business for Customer) के लिए ऐसा क्या लेकर आ रहे हैं? मान लीजिये कि आप कलम का व्यापार (Sell Of Pens) शुरू कर रहे हैं...तो सबसे पहले यह मंथन कीजिये कि कलम (Stationary Business) तो और भी कई दुकानों में है, पर आपके पास ऐसी कौन सी कलम है जो ग्राहकों को अपनी तरफ खींच सकती है!
छोटी शुरुवात कीजिये
कहते हैं ना कि छोटी चीज़ ही एक दिन बड़ी बन जाती है. आप भी एक छोटे लेवल से अपने बिजनेस की शुरुवात करेंगे तो एक दिन बड़ा बन जाएगा. सबसे अच्छी बात यह कि आप छोटा बिजनेस (Small Business) जब शुरू करेंगे तो यह छोटे इन्वेस्टमेंट (Small Investment) में हो जाएगा. और इसमें कम रिस्क भी रहेगा. यानि कि जाने-अनजाने कुछ होता है तो आपको संभलने का मौक़ा मिलेगा.
Must Read: www.5minutesnews.com
मार्केट को समझिये
अगर आप बिजनेस (Market of business) की शूरुवात करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह समझना पडेगा कि अभी मार्केट (Business Growth in Market) में क्या चीज़ की मांग है? उसी चीज़ के साथ उसी रास्ते पर आप अपने कदम को आगे बढ़ाते रहिये, फिर आप एक दिन देखेंगे कि आपको इसके अच्छे परिणाम मिलने लगे हैं.
लगातार कोशिश
कोई भी बिजनेस (Business World) एक दिन में एक बार में ही रिजल्ट नहीं देता है, पर हम कोशिश करतें रहें तो ज़रूर देता है. 5 तरह के बिजनेस के बारे में सोचने से अच्छा यही है कि हम सबसे पहले एक ही बिजनेस को चुनें, शुरुवात करें और उस पर रात-दिन काम करें.
जुड़िये हमारे हिंदी ब्लॉग से:www.silsilazindagika.in.net
बार-बार बिजनेस बदलने से सफलता (Get Success in Business) की आशा ना के बराबर हो जाती है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बिजनेस एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें उतार-चढ़ाव (Plus-Minus in Business), लाभ-हानि, घतिरी-बढ़ोतरी इत्यादि होते रहते हैं. इन सबसे हमें घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उतार-चढ़ाव आने पर और ज़्यादा उस पर मेहनत करनी चाहिए. आप देखेंगे कि एक दिन आपका बिजनेस बढ़ने लगा है, आप ग्रोथ करने लगे हैं.
हम यह बखूबी जानते हैं कि सड़क के किनारे (Business on footpath) चलने वाला बिजनेस भी एक दिन बहुत बड़े बिजनेस का रूप ले लेता है. जैसे कि Tea Stall Business, सड़क किनारे Books Sell Business, Golgappa business, चाट business, Bread पकोड़ा बिजनेस..... इत्यादि तरह के कई बिजनेस हम रोज देखते हैं.
बेशक़ सडक किनारे (Business in road side) दिखने वाले यह बिजनेस छोटे लगें, लकिन आपको भी पता है कि इनकी आमदनी क्या है? एक अच्छी आय के साथ ये लोग अपना खुद का बॉस (Be Your Own Boss) भी होते हैं.
सबसे पहले यह बात हमें सोचनी पड़ेगी कि बिजनेस में किसी तरह के शर्म और लाज का कोई जगह नहीं है. आप जो भी बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं वह आपका Apna Business है, यह मानकर चलना पड़ेगा और इसे आपको बहुत दूर तक ले जाना है.फिर आप देखिएगा, एक दिन सफलता आपके कदम चूमने लगेगी और एक सफल बिजनेसमैन में आपका उदाहरण दिया जाने लगेगा.
दोस्तों! कल हम आपको बताएँगे ONLINE BUSINESS VS OFFLINE BUSINESS....दोनों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. आप जुड़े रहिये हमारी साईट (अपना बिजनेस) APNA BUSINESS के साथ. अगर आपको हमारी इस साईट से दी गई जानकारी अच्छी लगती है तो हमें ज़रूर कमेंट करें. धन्यवाद !
No comments