Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

अपने दिमाग को कम्प्यूटर जैसा कैसे बनाएं?

आपका दिमाग कितना काम करता है? आप कितना तेज सोचते हैं? आप कितने fast काम करते हैं? आप कितने creative हैं? Diagram BY Silsila Zindagi...

आपका दिमाग कितना काम करता है? आप कितना तेज सोचते हैं? आप कितने fast काम करते हैं? आप कितने creative हैं?

अपने दिमाग को कम्प्यूटर जैसा कैसे बनाएं?
Diagram BY Silsila Zindagi Ka

अगर ये सारे सवाल आपसे किये जायें तो क्या आप इन सवालों के जवाब दे पाएंगे? शायद नहीं! लेकिन यह सच है की आज के दौर में हर माता-पिता यही चाहते हैं की उनका बच्चा most creative बने। या हम खुद भी चाहते हैं की हम सबसे unique thinking रखें और हमारा दिमाग सबसे ज़्यादा यानी कम्प्यूटर से भी ज़्यादा तेज काम करे।

तो आज के पोस्ट में हम आपको यही बताने जा रहे हैं की "अपने दिमाग को कम्प्यूटर जैसा कैसे बनाएं?" तो चलिए Silsila Zindagi Ka Blog के साथ शुरू करते हैं आज का सफर, एक बेहद ही धमाकेदार पोस्ट के साथ।

राहत इन्दोरी शायरी

आपका Mind कितना creative है?

क्या आपने इस बात पर गौर किया है की आपका mind कितना Creative है? शायद नहीं! क्योकि आज के तकनीकी दौर में हमारे सारे काम चुटकी बजाते ही हो जाते हैं। इसलिए हम यही सोचते हैं की creative बनकर क्या होगा? जब आपकी creativity की कहीं जरूरत पड़ती है तो आपके पास अफसोस के सिवा कुछ नहीं बचता और आप यही सोचते हैं◆◆◆◆◆How to Be Creative?◆◆◆◆◆

How To Be Creative?

आप यकीन मानिए की जब आप क्रिएटिव बन जाएंगे और आपके अंदर क्रिएटिविटी आ जायेगी तो आप अपने जीवन में एक motiavtion से भर जाएंगे और कुछ भी कर जाएंगे। तो चलिए हम आपको 7 points में Creative Diagram के माध्यम से बताते हैं "How to be creative"? और फिर आपको इसके बाद पूछने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी "अपने दिमाग को कम्प्यूटर जैसा कैसे बनाएं?"

7 Point: How to Make Your Mind Like A Comouter

1. Keep an Open Mind (अपने दिमाग को सक्रिय रखें)

आपका दिमाग जितना खुला और सक्रिय रहेगा, आप किसी भी चीज़ और विषय को उतनी जल्दी ही adopt करेंगे और समझेंगे। और जब आप किसी भी विषय को ठीक तरह से समझ जाते हैं, तो आपके लिए हर मुश्किल आसान बन जाएंगी। इसलिए हमेशा "अपने दिमाग को सक्रिय रखें"।

2. Practice Mindfulness (दिमाग को शांत बनाने का प्रयास करें)

हमारे दिमाग में हमेशा बिना किसी वजह के तरह-तरह के विचार आते रहते हैं। ये बार-बार आने वाले विचार हमारी क्रिएटिविटी पर असर डालते हैं। इसलिए हमेशा कोशिश यही करने की हम हर रोज़ सिर्फ 5 मिनट शांत जगह पर बैठकर ध्यान करें और अपने "दिमाग को शांत बनाने का प्रयास करें"।
अपने दिमाग को कम्प्यूटर जैसा कैसे बनाएं?

3. Take Notes (अपने विचारों को लिखें)

अपने विचारों को हर रोज़ लिखित तौर पर डायरी पर उतार कर देखें। आपको चमत्कार होता नज़र आएगा। आपके मन में जो भी बात पनप हो रही है उसको note down करें और भी हर रोज़। इससे आपका व्यक्तिगत निखार बढ़ेगा और आपकी क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी। इसलिए "अपने विचारों को लिखें"

4. Take Breaks (विराम और आराम करें)

कोई भी चीज़ अगर लगातार चलती और दौड़ती रहेगी तो ज़ाहिर सी बात है उसे थकान होगी। और जब मशीन हो या इंसान, दोनों को थकान हो जाये तो दिमाग काम करना बंद कर देता है। जिससे की हमारी रचनात्मकता पर असर पड़ता है। इसलिए काम के बीच में "विराम और आराम करें"।

5. Try New Things (नई चीजें सीखें और करें)

अपने दिमाग को कंप्यूटर के जैसे तेज बनाने के लिए इसे system update करते रहना होगा। यानी की समय के अनुसार नई-नई तकनीकें, नई चीजें ये सब सीखना होगा। आप जितनी नई चीजें सीखेंगे, आप उतने ही रचनात्मक होंगें। इसलिए हमेशा "नई चीजें सीखें और करें"।

6.  Visualize (कल्पना करें)

Visualization की कोई सीमा नहीं है। आप जितना सोचेंगे आपका mind उतना ही एक्टिव होगा। आप जितना visualize करेंगे, आप उतना ही क्रिएटिव होंगे। Visualize Creates Creativity. इसलिए हमेशा नई सोच के साथ नई चीज़ों की "कल्पना करें"


7. Collaborate (लोगों के साथ मिलकर काम करें)

एक teamwork जहां होता है, ज़ाहिर सी बात है इंसान की creativity बढ़ती है। collaborate करना इसलिए भी जरूरी हो जाता है की हम लोगों के बीच जितना रहते हैं, उतना ही creative होते जाते हैं। क्योंकि लोगों के बीच हमें नई चीजें सीखने को मिलती हैं। इसलिये "लोगों के साथ मिलकर काम करें"।

Conclusion

तो आज का यह पोस्ट "अपने दिमाग को कम्प्यूटर जैसा कैसे बनाएं?" उम्मीद है आपको बेहद पसंद आया होगा।

हम हर पोस्ट में आपके लिए कुछ नई और अच्छी जानकारी लेकर आते हैं। हमारा पोस्ट आपको पसंद आये तो इसे कमेंट जरूर कीजिये और पढ़ते रहिये आपका अपना ब्लॉग "सिलसिला ज़िंदगी का"।


No comments

Advertisment