HAPPY DHANTERAS QUOTES AND SHAYARI
https://www.amazon.in/amazonprime?&linkCode=ll2&tag=news0c0f-21&linkId=38309fc63d473e62650c06df2fe88330&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl

ADVERTISMENT

Editors Choice

3/recent/post-list

HAPPY DHANTERAS QUOTES AND SHAYARI

WISH YOU A HAPPY DHANTERAS FROM ME AND MY BLOG "SILSILA ZINDAGI KA".

ये भी पढ़ें: आपके लिए ज़िन्दगी का गीत


धनतेरस हिन्दू धर्म का उत्तम पर्व है, जिसे लोग श्रद्धा और श्रद्धा और भक्ति पूर्वक मनाते हैं। दिवाली से पहले मनाया जाने वाला यह पर्व बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन लोग आने घरों में नए बर्तन, सोना, चांदी आदि खरीद कर लाते हैं। इस दिन भगवान कुबेर की हृदय से सभी घर में पूजा की जाती है। कहते हैं कि यह दिन इतना शुभ होता है कि हर घर में इसकी विधिवत पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि जिस पर कुबेर की कृपा दृष्टि पड़ जाती है वो धन- धान्य से परिपूर्ण हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Light, Camera, Action

धनतेरस क्यों मनाया जाता है?।।
Why we Celebrate Dhanteras?।।
धनतेरस मनाने की परम्परा युग-युगांतर से चली आ रही है और कालांतर चलती रहेगी। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि धनतेरस क्यों मनाया जाता है? 

ये भी पढ़ें: पटना का प्यार

कहते हैं कि इसी दिन देवताओं के आयुर्वेदाचार्य भगवान धन्वंतरि प्रकट हुए थे। तभी से धनतेरस मनाया जाता है और इस दिन नए बर्तन, सोना, चाँदी भी खरीदने की परंपरा चली आ रही है। क्योंकि कहते हैं कि जब भगवान धनवन्तरि प्रकट हुए थे तो हाथ में सोने का कलश लेकर प्रकट हुए थे। तभी से धनतेरस के दिन नया बर्तन, सोना और चांदी खरीदने की परंपरा है। कहते हैं कि इस दिन खरीदे हुए धन में 23 गुना वृद्धि होती है।

SOME BEAUTIFULL QUOTES ON DHANTERAS
आपके जीवन और आपके घर में माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बरसती रहे और आपके जीवन में खुशहाली ही खुशहाली आये।

धन-धान्य से परिपूर्ण हो सबका जीवन
हरियाली रहे हमेशा आपका आंगन
धन-धान्य भरा रहे अपार
मुबारक हो आप सबको धनतेरस का त्योहार।

माँ लक्ष्मी की सर्वदा कृपा दृष्टि हो
हर दिन घर में सम्पति की वृष्टि हो

आपके जीवन में मंगल हरे मंगल हो
खुशहाली आपके घर हर पल हो
आज भी आपका सुंदर हो
और सुंदर आपका आने वाला कल हो
- धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें।

धनतेरस का यह पर्व आपके जीवन में इस तरह आये कि आपके जीवन और आपके परिवार में मंगल कर के जाए। 

धनतेरस का यह पर्व आपकी हर उस चाहत को पूरा करे, जो आपके हृदय में है। आप सदा मुस्कुरातें रहें, सदा गुनगुनाते रहें।

आपके हृदय में हर दिन नया विश्वास हो
आपके घर में लक्ष्मी का हमेशा वास हो

आपके घर में दिन- प्रतिदिन तेरह गुना धन की वृद्धि हो। आपके परिवार का दिन-प्रतिदिन तरक्की हो।

कोई ग़म ना रहे आपके साथ
हर दिन खुशहाली हो
कोई ज़मीं बंज़र ना रहे
हर तरफ हरियालेव हो- WISH YOU A HAPPY DHANTERS


हे माता लक्ष्मी! हर किसी के घर में निवास करो। हर किसी के जीवन को, घर को धन-धान्य से परिपूर्ण कर दो- WISH YOU A HAPPY DHANTERS

दोस्तों! मेरे हृदय से यही दुआ है कि आप हमेशा मुस्कुरातें रहें। गुनगुनाते रहें और इसी तरह माँ लक्ष्मी की कृपा से "आपका सिलसिला ज़िन्दगी का" चलता रहे।


Post a Comment

0 Comments