कौन नहीं जानता है श्री फेकू बाबा की महिमा? किसने नहीं नमस्कार किया श्री फेकू बाबा के चमत्कार को? जहाँ रोम-रोम में श्री राम के नाम का निवास ह...
कौन नहीं जानता है श्री फेकू बाबा की महिमा? किसने नहीं नमस्कार किया श्री फेकू बाबा के चमत्कार को? जहाँ रोम-रोम में श्री राम के नाम का निवास है, उस श्री फेकू बाबा पर सबको अथाह विश्वास है।
जिसने जो माँग लिया हृदय से वो मिल गया। मुरझाई बगिया में खुशियों का फूल खिल गया। डूबते हुए को किनारा दिया, लड़खड़ाते हुए को मेरे फेकू बाबा ने सहारा दिया।
गंगाजी का तीर और भक्तों की भीड़, श्री फेकू बाबा की रमणीयता में चार चाँद लगाते हैं। कलकल प्रवाहित होती गंगा की धारा से भक्ति की सरगम की एक लय सुनाई देती है। एक ऐसी लय, जिसमें श्रद्धा और भक्ति की मीठी ध्वनि स्पष्ट तौर पर सुनी जा सकती है।
भुआलछपरा और नौरंगा ग्राम सभा के लोग ही क्यों? दूर, दराज़ क्षेत्र से भी यहाँ लोग अपनी हाज़िरी लगाने आते हैं। बाबा के चरणों में अपना शीश झुकाने आते हैं।
आज तक कभी ऐसा हुआ नहीं, जिसने श्री फेकू बाबा का नाम हृदय में रखकर कुछ मांग लिया और बाबा ने नहीं दिया। एक बार ह्रदय से पुकार कर तो देखिए। श्री फेकू बाबा पल भर में आपकी मनोकामना पूर्ण ना कर दें तो कहना।
श्री फेकू बाबा के चमत्कार की कई कहानियां प्रसिद्ध हैं, जो आज के इस कलियुग के दौर में लोगों के मन में भक्ति और आस्था की गंगा प्रवाहित करती हैं।
इतिहास और वक़्त दोनों गवाह हैं। श्री फेकू बाबा के मंदिर में जो रोते हुए आया है, वो हँसते हुए गया है। खाली झोली लेकर आया है दरबार में, लेकिन लौटा है खुशियों का संसार लेकर।
आईये, श्री फेकू बाबा के पावन दरबार में Silsila Zindagi Ka (सिलसिला ज़िंदगी का) श्री फेकू बाबा के चरण कमलों में अपनी श्रद्धा सुमन को समर्पित करता है और हर एक इंसान के सुखी और खुशहाल जीवन की श्री फेकू बाबा से कामना करते हुए विदा लेता है। मिलते हैं अगले और नए विषय के साथ जल्द ही। जय श्री फेकू
श्री श्री फेकू बाबा की जय
ReplyDelete