Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

ये हैं बनारस की 34 मशहूर नाश्ते की दुकान, यहाँ आईये तो जरूर खाईये

VARANSI   कहते हैं की VARANSI (वाराणसी) घूमने की जगह नहीं है, बल्कि जीने की जगह है। भारत में आप अगर कहीं घूमने जाएं या ना जाएं, एक बार BANA...

VARANSI

 कहते हैं की VARANSI (वाराणसी) घूमने की जगह नहीं है, बल्कि जीने की जगह है। भारत में आप अगर कहीं घूमने जाएं या ना जाएं, एक बार BANARAS जरूर आएं।

41 Motivational Quotes

चलिए हमने मान लिया की आप बनारस पहुँच गए। तो पहुँच गए तो घूमिये जी भर कर। लेकिन अगर बनारस आ कर आपने यहाँ के मशहूर नाश्ता नहीं किया तो आपका आना बेकार हो गया।


दुनिया का सबसे छोटा देश


तो SILSILA ZINDAGI KA आपको बताएगा 34 Most Famous BreakFast Shops in Varansi


बनारस की 34 मशहूर नाश्ते की दुकानों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:--


1.मैदागिन वाली दुकान पर प्रकाश सरदार की दूध की क्वालिटी सबसे उम्दा है।

ये हैं बनारस की 34 मशहूर नाश्ते की दुकान, यहाँ आईये तो जरूर खाईये


2.भरत मिलाप नाटी इमली का कचौड़ी परिवार कचौड़ी और चने की घुघरी,आलुदम, छोला की क्वालिटी के लिए मशहूर है ।


3.पांडेयपुर चौराहे पर आजादी के पहले से ही रम्मन भंडार गुलाब जामुन की दुकान मशहूर है।

ये हैं बनारस की 34 मशहूर नाश्ते की दुकान, यहाँ आईये तो जरूर खाईये


4. चेतगंज चौराहे के पास शिवनाथ मिष्ठान भंडार की मसालेदार खस्ता कचौड़ी व छोला जलेबी मशहूर है।


बचपन के रंग और उमंग


5 . लक्सा की पनारू वीर बाबा जलपान गृह की कचौड़ी जलेबी मशहूर है ।


6. वरुणा ब्रिज बाजार में 1958 से स्थित रानू दादा का टोस्ट कटलेट टी स्टाल।


7. गिरजाघर चौराहे पर सुबह 4 बजे ही लगने वाली संजय कनोजिया की इडली की दुकान।


8- राम भण्डार, ठठेरी बाज़ार की कचौड़ी- जलेबी।

ये हैं बनारस की 34 मशहूर नाश्ते की दुकान, यहाँ आईये तो जरूर खाईये

9- लक्ष्मी चाय, चौक का मलाई टोस्ट।


10- विश्वनाथ चाट, विश्वनाथ गली का गोलगप्पा।


11- सोराकुवां की हींग वाली छोटी कचौड़ी।


12- मार्कण्डेय, चौखंबा की मलइयो।


13- कल्लू, चौक का समोसा-काला चना, गाजर का हलवा और मटर चूड़ा


14- सिगरा का बाटी चोखा।

ये हैं बनारस की 34 मशहूर नाश्ते की दुकान, यहाँ आईये तो जरूर खाईये



15- दीना चाट, राजा दरवाजा का टमाटर और टिक्की।


16- मोछू, चौक की झालमुड़ी।


17- लक्ष्मण, भारतेंदु भवन की मलइयो।


18- रसवंती, ठठेरी बाज़ार की मलाई गिलौरी।


19- मधुर मिलन, सिगरा का लौंगलता।


20-बाबा स्लाइस जगत गंज का ब्रेड पकौड़ा।


21-बंगाल स्वीट हाउस भिखारीपुर का रसगुल्ला।


22-रामनगर की लस्सी।


23-पिपलानी कटरा पर ठेले वाले का आलू दम।


24-यूपी कालेज भोजूबीर का लाल पेड़ा।


25-केशव ताम्बूल भंडार रविदासगेट का पान।


26-मडुवाडीह थाने के पास स्पेशल गुलाब जामुन।


27-लहुराबीर पर कुल्हड़ वाली काफी।


28-संकट मोचन मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्थित 18 वर्ष पुराना बनारसी चाट कॉर्नर।


29- देढ़सी पुल विश्वनाथ गली में श्री कुंजू साव का फलाहारी मिष्ठान भंडार।


30-पहाड़िया चौराहे पर शाम 5:00 बजे से बबलू उर्फ राजकुमार गुप्ता के ठेले पर क्रिस्पी वेज कटलेट खाने की भीड़ लगती है।


30-रामनगर चौक स्थित शिवनाथ यानी घिसियावन साव की 12:00 से 3:00 बजे तक खुलने वाली शुद्ध देसी घी की सोन पापड़ी वाली दुकान।


31-जंगम बाड़ी में 1965 से ही चल रही बाबा यानी बिज्जू यादव की पकौड़ी वाली दुकान। इस दुकान पर बैगन, गोभी, लौकी ,आलू , केला, शिमला मिर्च और ब्रेड पकौड़ा भी मिलता है।


32-गोदौलिया स्थित 60 वर्ष पुराना काशी चाट भण्डार। जहां देसी घी से सारे व्यंजन जैसे कुल 16 तरह की चाट,पानी पूरी ,दही पूरी ,आलू टिक्की, टमाटर चाट, पापड़ी चाट,चूड़ा मटर, गर्मा गर्म गुलाब जामुन, कुल्फी फालूदा और गाजर के हलवे के लोग कुछ ज्यादा ही मुरीद हैं।


33. कबीरचौरा स्थित गोपी ब्रदर्स की गरमा गरम रसभरी केसरिया इमरती की दुकान।


34. कोतवालपुरा में भुल्लन चौक ( बैजनाथ पटेल) की 150 साल पुरानी पं की दुकान











No comments

Advertisment