Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

यह भी पढ़िए

latest

Adsence CPC

Adsence CPC MY Blogging Journey 2017, December ख़त्म हो रहा था। एक ब्लॉग Create किया था। तब ब्लॉगिंग के मामले में Zero था और मुझे ल...

Adsence CPC

MY Blogging Journey
2017, December ख़त्म हो रहा था। एक ब्लॉग Create किया था। तब ब्लॉगिंग के मामले में Zero था और मुझे लगता है कि आज भी मैं zero हूँ। बस मैं यह कहानी उन Bloggers के लिए लिख रहा हूँ, जो सचमुच Blogging करना चाहते हैं और इससे कुछ Earning करना चाहते हैं।
हाँ, तो जो मैंने 2017, December महीने में ब्लॉगिंग शुरू किया, उस पर करीब मैन 100 post 4 महीने में लिखे और उस पर मेरे कुल 22,000 के क़रीब Visitors आये। तब मुझे Ad code पेस्ट करने की तरीका नहीं मालूम था और एक दिन ग़लती से वो ब्लॉग permanantley Delete हो गया। मुझे दुःख इस बात का नहीं हुआ कि मेरा ब्लॉग Delete हो गया, बल्कि दुःख इस बात का हुआ कि मैंने जो 100 पोस्ट्स लिखे थे वो Delete हो गए। 
क्योंकि मैं आपको बता दूँ कि मैं जो भी post लिखता हूँ वो मेरा ख़ुद का Creations होता है। मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है दूसरों का पोस्ट Copy कर के अपने Blog पर चिपका देना।
साथ ही मैं आपको यह भी बता दूँ कि मैं Profession से Writer हूँ। मैं मुम्बई Bollywood में as a Script Writer काम करता हूँ। मैं बड़े-बड़े चैनल्स के लिए TV Shows लिख चुका हूँ। इसलिए मुझे कुछ भी Create करने में कोई दिक्कत नहीं होती। मेरे ब्लॉग पर अभी तक कुल 251 posts हैं और हर Post मेरी कलम से निकला है।

जब मेरा पहला Blog Delete हो गया। उसके बाद मैंने Blogging कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया। क्योंकि शूटिंग के सिलसिले में ज़्यादातर बाहर जाना पड़ रहा था। 
एक बार गाँव गया। वहाँ मैं फ्री था, तो सोचा क्यों नहीं फिर से एक ब्लॉग क्रिएट करूं और मैंने "देश और समाज" के नाम से ब्लॉग क्रिएट किया और एक पोस्ट लिखा उस पोस्ट पर 1200 Visitors आये। मुझे बहुत खुशी हुई।
इसके बाद उस पर मैं लगातार पोस्ट करता रहा। Visitors बढ़ते रहे और मैंने एक Youtube वीडियो को Follow करते हुए Adsence के लिए apply कर दिया। फिर एक दिन मेल आया Your Ads are Live Now
इसके बाद मेरा Blogging ज़ारी रहा। जब भी कभी समय मिलता था Mobile पर ही लिखकर पोस्ट कर देता था और आज भी Mobile पर ही लिखता हूँ। अगर शूट पे हूँ तब भी। यात्रा कर रहा हूँ तब भी। 
आपको बता दूँ कि मैंने कभी भी पैसे के लिए ब्लॉगिंग नहीं की। मैं चाहता हूँ कि मेरा पोस्ट लोगों तक पहुँचे। लोग पढ़ें।
SEO बिना ब्लॉगिंग बेकार है?
क्या SEO के बिना ब्लॉगिंग बेकार है? तो मैं तो यही कहूंगा कि अगर आपकी सोच बेहतरीन है, आपका CREATION बेहतरीन है तो आपको किसी SEO की ज़रूरत नहीं। हो सके आपका CREATION ही एक दिन SEO बन जाये।
जैसा कि आपको पता होगा कि आज कल हर गले में आपको 15 BLOGGERS मिल जाएंगे। उनमें से तो 14 पैसा कमाने के लिए आते हैं। BLOGGING शुरू करते ही सोचते हैं तुरन्त SEO करूँगा। पोस्ट लिखूंगा। छा जाऊंगा। SEO के बारे में सोच कर ही अपने क्रिएशन को इतना गिरा लेते हैं कि ना उनका पोस्ट कोई पढ़ता है और ना ही पैसे कमा पाते हैं? और Blogging को Bye-Bye कह देते हैं।
एक मेरे दोस्त हैं। जिन्होंने मेरे देखा देखी ब्लॉगिंग शुरू किया था कुछ महीनों पहले। Travel ब्लॉग था उनका। मैंने Adsence Approval में उनकी बहुत मदद की और उनका Approval मिल भी गया। अब वो चाहते थे कि ज़ल्दी है उनके पोस्ट पर हज़ारों Visitors आ जाएं। ज़ल्दी ही वो सैकड़ों डॉलर की कमाई कर लें।  दिन भर SEO सर्च करते थे GOOGLE पर। SEO के बारे में पोस्ट पढ़ते रहते थे। बहुत परेशान रहने लगे थे। देखते-देखते TRAVEL ब्लॉग पर वो Technical पोस्ट भी डालना शुरू कर दिए। मैंने जब देखा तो उनसे पूछा कि आप ये क्या कर रहे हैं? ऐसा क्यों? इतनी जल्दीबाज़ी क्यों? तो उन्होंने कहा- भाई, ज़ल्दी से ज़ल्दी ब्लॉग से पैसे कमा कर मुझे Business स्टार्ट करना है। कसम से, उनकी ये बात सुनते ही मैं बेहोश हो गया था।
तो दोस्तों! ज़ल्दीबाज़ी ना करें ब्लॉगिंग में। कभी-कभी किसी का पहला पेमेंट आने में 2 साल लग जाते हैं तो किसी के ज़ल्दी ही आ जाते हैं।
देखो, आप कितना भी SEO कर लो आपके ब्लॉग को रैंकिंग होने में TIME लगेगा ही लगेगा। क्योंकि आज कल बहुत कम्पटीशन है। इसलिए ज़ल्दी SITE Ranking के चक्कर में अपने ब्लॉगिंग का गला मत घोंटिये। उसे पहले पनपने दीजिये। बढ़ने दीजिये। जब समय आएगा आपको फल भी मिलेंगे।

How to be a Successfull Blogger?

मैं आपको बता दूँ कि मैं कभी भी Google या Youtube पर SEO के बारे में नहीं पढ़ता। क्योंकि आपको समझाने से ज़्यादा तो लोग आपको Confuse करते हैं। अधिकांश Bloggers, जो आपको सौ तरह के ज्ञान देते हैं ब्लॉगिंग के बारे में उनके ख़ुद के Visitors पूरे दिन के 100 भी नहीं जाते हैं। यह सच है।
मैं तो कभी SEO के चक्कर में नहीं पड़ता हूँ। क्योंकि मैं जो ख़ुद का क्रिएशन करता हूँ, वही SEO बन जाता है। मैं तो आपसे भी यही कहूँगा कि आप अपना क्रिएशन करो। आपके क्रिएशन को भी लोग पढ़ने वाले हैं। आप किसी और पर ध्यान मत दो। बस आप इतना सोचो You are the Creator Of your Own Blog and You can do best in the Blogging Field.

My Site Ranking
मैं जब SEO के बारे में नहीं जानता था। अपना क्रिएशन किया और DECEMBER तक मेरे 11 पोस्ट Google द्वारा खुद-ब-खुद Index किये गए थे और नंबर वन थे। आज भी कई पोस्ट रैंकिंग में हैं। मैं नीचे लिंक भी दे रहा हूँ, जिसे आप देख सकते हैं। ये सारे पोस्ट मैंने तब लिखे जब मैं जानता भी नहीं था SEO क्या होता है?

इसके अलावा और भी कई पोस्ट हैं। जिसे देखने वालों की संख्या बहुत हैं।

Adsence CPC 
जैसा कि आपको पता होगा कि Adsence Indian Bloggers को कभी भी ज़्यादा CPC नहीं देता है।
आपको बता दूं कि यह मेरे खुद के क्रिएशन का ही कमाल है कि आज तक मेरा CPC 0.07 से कभी नीचे नहीं आया। आज मेरे ब्लॉग के Visitors सिर्फ India से ही नहीं, बल्कि U.S.A. SINGAPORE, FRANCE, CHINA, POLAND और अन्य भी देशों से आते हैं। और यह मेरे ख़ुद के Creation का ही कमाल है। कई देशों से मेरे ads क्लिक भी आते हैं। मेरी कमाई अभी ज़्यादा नहीं हो पाती पर कोई परवाह नहीं।  दो-तीन दिनों तक मेरे ads पर एक भी click नहीं आता है। मैं चिंतित नहीं होता। बल्कि कल से भी बेहतर आज का Content अच्छा लिखने की कोशिश करता हूँ।
Coclusion

Doston! आपने सुना होगा "जीतने वाले कभी अलग काम नहीं करते, बल्कि वो हर काम को अलग तरीके से करते हैं"।
मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप blogging सिर्फ पैसे के मकसद से ना करें। Blogging आप एक बड़ा Blogger बनने के मकसद से करें। कहने का मतलब कि आप Blogging ऐसा कीजिये कि Earning आपके पीछे भागे, आप का Blogging Earning के पीछे भागता है तो आप समझ लीजिए You are Faliure और आज से ही आपको blogging छोड़ देनी चाहिए। Daily एक पोस्ट कीजिये। अपना क्रिएशन और Unique कंटेंट। फिर देखिए। आपका CPC, आपके VISITORS और आपकी BLOGGING कहाँ तक पहुंचती है।

Adsence CPC

इस पोस्ट के साथ अभी आपको यही छोड़े जाता हूँ।।मिलता हूँ फिर से एक नए पोस्ट के साथ। आप सभी का Good Luck!! Stay connected with my Blog "Silsila Zindagi Ka".




2 comments

  1. Wow yr bahut mast likha sach me maja aa gya pad ke ��������

    ReplyDelete

Advertisment