Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

    LIVE UP TRAVEL 2 के हम दूसरे भाग में आपको लेकर चल रहे हैं Chandraprbha Wildlife Sanctuary : धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता। चंद्र...

 

 LIVE UP TRAVEL 2 के हम दूसरे भाग में आपको लेकर चल रहे हैं Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता
चंद्रप्रभा झरना


स्वागत है आपका "
सिलसिला ज़िंदगी का" के में। और आज हैं आपको दिखाएंगे धरती पर प्रकृति की सुंदरता और इसके लिए चलिए हमारे साथ यात्रा कीजिए "चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य" का।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

क्या है Chandraprbha Wildlife Sanctuary?

 विंध्याचल पर्वत श्रृंखला के बीच 78 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में व्याप्त है चंद्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य. इस वन्य अभ्यारण का नाम चंद्रप्रभा नदी के नाम पर पड़ा है। चंद्रप्रभा का अर्थ होता है- चांद की चांदनी होता है। यह नदी कर्मनाशा नदी की सहायक नदी है और दोनों नदियां इस वन से होते हुए गंगा नदी में जा मिलती हैं।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

कब हुई थी Chandraprbha Wildlife Sanctuary की स्थापना?

Chandraprbha Wildlife Sanctuary की स्थापना 1957 में की गई थी। यह अभ्यारण्य एक समय सिंहों के लिए लोकप्रिय था। आज बेशक इसको सरकार द्वारा और भी खूबसूरत बनाने का प्रयास किया जा रहा है, पर अपने स्थापना के काल में यह और भी ज़्यादा सुंदर दिखता था।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

When Established Chandraprbha Wildlife Sanctuary?

Chandraprbha Wildlife Sanctuary was established in 1957.

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

Chandraprbha Wildlife Sanctuary में वर्तमान में कौन जानवर रहते हैं?

वर्तमान में, यहां तेंदुआ, लकड़बग्घा, भेड़िया, जंगली सुअर, नील गाय, सांभर, चिंकारा, चीतल, काले हिरण, घड़ियाल, अजगर जैसे जंगली जानवरों तथा पक्षियों की अनेक प्रजातियां देखने को मिलती हैं।

Many species of wild animals and birds like leopard, hyena, wolf, wild boar, nilgai, sambar, chinkara, chital, black deer, gharial, python can be seen.

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

 चकिया से चलते हुए हम जब Chandraprbha Wildlife Sanctuary में पहुंचे तो हमारे मन में एक अलक अनुभूति का एहसास हो रहा था। यकीन मानिए, हमें ऐसा लग रहा था मानो हम एक अलग दुनिया में आ चुके हैं।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण के गेट पर पहुँचते ही हमने यहाँ की तस्वीरों और वीडियोस बनाना शुरू कर दिया। हम मुख्य गेट पर गए और हमें पता चला की अन्दर जाने के लिए टिकट लगता है। फिर हमने 2 टिकट लिए। Chandraprbha Wildlife Sanctuary में एंट्री के लिए हर टिकट का दाम 60 रूपये लगता है।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


How much price of a taicket to visit Chandraprbha Wildlife Sanctuary?

Ans- A ticket price is 60 rs. to visit Chandraprbha Wildlife Sanctuary?

टिकट लेने के बाद हमारी बाइक के जंगल के बीच के रास्ते पर उड़ान भरने लगी थी। एक पतली सी सड़क और दोनों तरफ झाड़ियाँ। पहली बार किसी जंगल के बीच से गुज़रना रोमांच के साथ-साथ मन में एक सिहरन भी पैदा कर दे रहा था।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


करीब 2 किमी आगे जाने के बाद हम पहुंचे अपनी बाइक पार्किंग (Bike Parking in Chandraprbha Wildlife Sancutary) करने। बाइक पार्किंग स्थल पर आते ही एक व्यक्ति आया और बाइक पार्किंग के लिए हमें 25 रूपये देने को बोला।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


How much price for bike parking in Chandraprbha Wildlife Sancutary?

Bike Parking charge in Chandraprabha Wildlife Sancutary 25/

बाइक पार्किंग करने के बाद हमने उस व्यक्ति से किसी कैंटीन (Cantene in Chandraprbha Wildlife Sancutary)  या होटल (Hotel in Chandraprbha Wildlife Sancutary) के बारे में पूछा। क्योंकि हम सुबह से कुछ खाए नहीं थे और दिन के 11 बजते-बजते हमें बहुत ज़ोरों की भूख लग चुकी थी।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


तो उस व्यक्ति ने हमें अन्दर आने के लिए कहा। क्योंकि उसने बाताया कि अन्दर एक छोटा कैंटीन  भी है और यही से वॉटरफॉल के लिए भी रास्ता जाता है। हम लोग अन्दर पहुंचे। हमें लगा कैंटीन में हर तरह का व्यंजन मिलेगा। पर ऐसा नहीं था। उस कैंटीन में उस समय सिर्फ चिप्स, बिस्किट्स, ठंडा, पानी और मैगी उपलब्ध है।

is any canteen or hotel available in Chandraprabha Wildlife Sancutary?

Yess…! Only One small cantene available in Chandraprabha Wildlife Sancutary?

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


मरते क्या ना करते? हमने 2 प्लेट मैगी बनवाया। जो की एक प्लेट मैगी की कीमत 60 रूपये थी। हालांकि उस व्यक्ति ने मैगी बड़े दिल से बनाया क्योंकि खाने के बाद ना सिर्फ हमारा पेट भर गया बल्कि हमारा मन भी खुश हो गया था।

Which type of snacks available in Chandraprabha Wildlife Sancutary cantene?

Chips, Biscuits, Coldrinks, Water Bottle & Maggie.

राजदरी और Waterfall की सुंदरता

स्नैक्स के बाद हम बढ़ गए राजदरी पर स्थित चंद्रप्रभा झरना (Chandraprbha Waterfall)  की तरफ। काफी मुड़-मुड़ाव रास्ते के बाद हम पहुँचे Chandraprbha Waterfall के पहले पॉइंट पर।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


चंद्रप्रभा झरने की आवाज़ इतनी तेज थी की करीब 1 किमी की दूरी तक सुनाई दे रही थी। इसकी आवाज़ को आप वीडियो (Chandraprabha Waterfall Sound) में बखूबी सुन सकते हैं।

waterfall पर नज़र पड़ते ही हमारी नज़र स्तब्ध रह गयी। क्या विहंगम दृश्य था! क्या नज़ारा था! Chandraprabha वॉटरफॉल की खूबसूरती को अगर मैं अपने शब्दों में बयां करना चाहूँ तो मुश्किल ही नहीं, मेरे लिए नामुमकिन होगा।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

अपनी बाईं तरफ मैंने जब देखा तो पानी बिल्कुल शांत दिख रहा था। पर जब सड़क से होकर गिर रहा था तो इसकी धारा और इसकी आवाज़ दमदार होती जा रही थी।

जैसा की आप तस्वीरों (Chandraprbha Waterfall images) और वीडियो में (Chandraprbha Waterfall Video) में देख सकते हैं। 

Chandraprbha Waterfall Point 1

पहले point से आगे बढ़ते हुए हम दूसरे point की तरफ बढ़ने लगे। काफी टेढ़ा-मेढ़ा रास्ता है। हर तरफ चट्टानों के टुकड़े और पत्थर हैं। वही पर जगह-जगह बैठने के लिए कुछ सीटें बनाई हुई हैं।

Chandraprbha Waterfall Point 2

दूसरे पॉइंट पर पहुंचते ही हमने कुछ तस्वीरें निकालीं और यहाँ हमने देखा की पानी की धारा और तेज गिर रही है।

Chandraprbha Waterfall Point 3

दूसरे पॉइंट से हम पहुँचे तीसरे पॉइंट पर। और यहाँ Chandraprbha Waterfall का बहाव और भी तेज था।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

Chandraprbha Waterfall Last Point

और तीसरे point से हम पहुँचे 4th यानी Last पॉइंट पर। और यहाँ पहुंचते ही हमें लगा हम धरती पर नहीं हैं, बल्कि हम पहुँच चुके हैं स्वर्ग में।

क्योंकि इस पॉइंट से जब हम पहाड़ की तराई में नीचे गिरते हुए झरने के पानी को देख रहे थे तो इसकी सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध होते जा रहे थे।

एक तो सुंदरता और ऊपर से इसकी मधुर (Waterfall Sound) आवाज़। वाह!! क्या सुंदर दृश्य था।



सबसे कमाल की बात तो ये की जब सूरज की किरणें इस गिरते हुए वॉटरफॉल के पानी पर पड़ रही थीं तो दूधिया रंगों में नहाया यह झरना सुंदरता की चादर में लिपटा प्रतीत हो रहा था।

एक तो झरने का दूधिया पानी, इसके बाद सामने विंध्याचल पर्वत की श्रृंखला और बीच में बसे छोटे-छोटे गाँव। मेरी कलम इस सुंदरता का वर्णन नहीं कर सकती है।



झरने से लागतार नीचे पानी गिर रहा था और हमारी आँखें इस सुन्दरता में डूबी जा रही थीं।क्योंकि इस तरह का प्राकृतिक नज़ारा हम पहली बार देख रहे थे।

और जब हम नीचे की ओर देखे थे हमारी आँखें देखती रह। गयी हमने देखा कीई गिरते पानी से धुंआ के साथ एक बेहद ही खूबसूरत सतरंगी इन्द्रधनुष (Rainbow in Waterfall) बना हुआ था।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

इतना सुंदर इंद्रधनुष आज तक हमने नहीं देखा था। हमने कई एंगल से इन्द्रधनुष को अपने कैमरे में कैद किया और काफी देर तक हम देखते रहे पानी के बहाव, पानी की स्वच्छता और सुन्दरता और पहाड़ी वादियों के इस विहंगम दृश्यों को।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

विन्ध्य पहाड़ (Vindhyachal Parvat UP) की गोद में बसे chandrprabha झरने को देखने का अपना ही अलग मज़ा और अनुभव था। मैं और मेरे दोस्त उस दिन सबसे पहले इस जगह पर पहुंचे थे। अभी इन दृश्यों को हम देख ही रहे थे कि कुछ कॉलेज के स्टूडेंट पहुँचने लगे।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


Is Bike and car parking available in Chandraprbha Wildlife Sanctuary?

Ans- yes Bike and car parking available in Chandraprbha Wildlife Sanctuary

हम यहाँ से जाना नहीं चाह रहे थे। बल्कि यूँ कहिये कि हम यही का होकर रह जाना चाते थे। प्रकृति की सुन्दरता जितनी हमारी आँखों में कैद होती जा रही थी, उससे कही ज़्यादा इन्हें देखने की हमारी भूख बढ़ते ही जा रही थी।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

What is charge for bike parking in Chadraprabha wildlife Sanctuary?

Ans- charge for bike parking in Chadraprabha wildlife Sanctuary is 25/

And Car parking charge is 60.

चमकता हुआ पानी, बहता हुआ झरने, झरने की संगीतमय आवाज़, आसमान को छूते पर्वत और जमीन से करीब 200 फीट का वॉटरफॉल....इस नज़ारे को हम कभी भूल ही नहीं सकते हैं।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

Chandraprabha Waterfall Height from earth?

Ans- 200 feet

हमारे पास समय बिलकुल ही कम था और अभी हमें और भी कई जगहों पर जाकर इसी तरह के दृश्यों का दीदार करना था। इसलिए हम ललचाई नज़रों से बार-बार पीछे मुड़कर देखते हुए पार्किग स्थल (Bike and Car parking in Chandraprbha wildlife Sancutary) से अपनी बाईक लिए और चल पड़े राजदरी से देवदरी (Rajdari to Devdari) की ओर।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

What is distance between Rajdari and Devdari?

Ans- distance between Rajdari and Devdari 500 meter.

Devdari के विहंगम दृश्य

हम पहुँच गए थे देवदरी। दरअसल राजदरी से निकलता हुआ जो झरना आगे की तरफ बढ़ा हुआ है और गिर रहा है उस जगह का नाम देवदरी। यहाँ से ज़मीन और पहाड़ (Devdari Height 1000 feet) की ऊँचाई लगभग 1000 फीट है।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता
देवदरी जलप्रपात

देवदरी की सुन्दरता भी बहुत सराहनीय है। जितना कहा जाए उतना कम। इस पार से सामने दिखता हुआ विंध्य पर्वत की चोटी बहुत करीब नज़र आती है। पर पत्थर फेकने पर पता चलता है कि पहाड़ी चोटी काफी दूर है।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

देवदरी (Devdari images) की कुछ शानदार और बेहतरीन तस्वीरों के साथ अब “चंद्रप्रभा वन्य अभ्यारण्य” से चलने का हमारा वक़्त हो चुका था। घूमने का तो अभी बहुत मन कर रहा था, पर हमारे पास समय कम था।



सो चेहरे पर मुस्कान लिए और दिल नये उमंग लिए हम Chandraprabha Wildlife Sancutary Rajdari and Devdari से निकलकर फिर मुख्य गेट की ओर चल पड़े।

जाते समय ही जंगल क्षेत्र में हमें हिरण और कुछ मोर के झुंड नज़र आये। हम यहाँ तेंदुआ देखना चाहते थे। पर इस अभ्यारण्य के से जुड़े एक व्यक्ति ने हमें एक बैनर दिखाया और बोला आप यहाँ आप सबकुछ देख सकते हैं।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

Services Availble In Chandraprabha Wildlife Sancutary for Tourist

1.   Telescope

2.   Night Camp

3.   Village visit

4.   Evening program

5.   Pick up & Drop Service

6.   Breakfast, Lunch & Dinner

Is Night Camp Service available in Chandraprabha Wildlife Sancutary?

Ans- Yes! Night Camp Service available in Chandraprabha Wildlife Sancutary

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता

l

हमारे पास समय नहीं था और ना ही जानकारी थी। वर्ना हम भी यहाँ नाईट कैम्प करने की सोच रहे थे। खैर हमने अपनी अगली यात्रा के दौरान चंद्रप्रभा वन्य अभ्यारण्य Night camp करने का प्लान कर लिया है।

हालांकि अब हमें घर लौटना था और जैसे ही हम Chandraprabha Wildlife Sancutary Exit Gate पर पहुँचे, हमने Chandraprbha Damn भी देखने का प्लान बनाया और हम निकल पड़े ‘चंद्रप्रभा बाँध’ की ओर।

शानदार है Chandraprabha Damn

नदी के बीचो-बीच पानी के ऊपर बने Chandraprabha Damn की सुंदरता का क्या कहना! बेमिसाल है! लाजवाब है! बेहतरीन है! यही वह जगह है जहाँ से पानी राजदरी और देवदरी की ओर जाता है। चंद्रप्रभा Damn पर एक लंबा सा पुल की सुन्दरता देखते ही बनती है।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता
चंद्रप्रभा बांध

यहाँ की तस्वीरें (Chandraprabha damn images) और कुछ खूबसूरत वीडियोस (Chandraprabha damn images) के साथ हम अब यहाँ से विदा होने वाले थे। क्योंकि करीब 1 बज चुके थे और हमें यहाँ से मऊ के लिए निकलना था और रात होने से पहले ही हमें पाने घर भी पहुंचना भी था।  

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


तो हम जंगल को पार करते हुए चल पड़े मऊ की ओर। चंदौली से चकिया (chandauli to chakia distance), चकिया से सैदपुर (Chakia to saidpur distance), सैदपुर से चिरैयाकोट (Saidpur to chiraiyakot Distance) और चिरयाकोट से मोहम्मदाबाद Chiraiyakot to Mau Distance). हम जब घर पहुंचे थे तो एक ओर ऐसा लग रहा था जैसे हम बहुत कुछ पा कर आये हैं और दूसरी ओर ऐसा लग रहा था जैसे हम कुछ छोड़कर आये हैं।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


Conclusion

Chandraprabha Wildlife Sancutary की अविस्मरनीय यादों के साथ इस यादगार सफ़र के सुनहरे पलों के अपने दिल-दिमाग में बसाए यही आपको छोड़े जाते हैं। उत्तरप्रदेश की हमारी यह यात्रा अभी शूरू ही हुई है। अभी हमे और भी कई जगहों पर भ्रमण करना है।

Chandraprbha Wildlife Sanctuary: धरती पर प्रकृति की बेमिसला सुंदरता


पर उत्तरप्रदेश में जाने से पहले हमारी अगली यात्रा है लुम्बिनी (Uttar Pradesh to Lumbini Distance) की जिसे हम Pulsar 150CC (Uttar Pradesh to Lumbini By Pulsar 150CC) से ही तय करने वाले हैं।  

तो लुम्बिनी की यात्रा हमारे साथ करने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ और पढ़ते रहिये आपका अपना ब्लॉग: Silsila Zindagi Ka”. Bye!





No comments

Advertisment