Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Ads

यह भी पढ़िए

latest

Launda Naach Video: डांस तो बहुत है पर लौंडा डांस जैसा कोई नहीं

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग " सिलसिला ज़िंदगी का " में। Dance Forms तो बहुत होंगे पर Launda Dance जैसा आज भी कोई डांस (लौंडा Dance) ...

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग "सिलसिला ज़िंदगी का" में।

Launda Naach Video: डांस तो बहुत है पर लौंडा डांस जैसा कोई नहीं

Dance Forms तो बहुत होंगे पर Launda Dance जैसा आज भी कोई डांस (लौंडा Dance) नहीं है। लौंडा डांस महज़ एक डांस ही नहीं, बल्कि एक ऐसी लोक परंपरा (is launda dance a folk dance?) जो एक बार दिख जाए तो आंखों में उतर जाती है।

ऐसे दृश्य अब देखने को मिलेंगे तस्वीरों में

कालांतर से खास तौर पर भोजपुरी संस्कृति को अपने रंगों में रँगते आ रही है यह समृद्ध कला। Launda Naach जब शुरू होता है तो देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं।

Launda Naach Video: डांस तो बहुत है पर लौंडा डांस जैसा कोई नहीं

                       डांसर नेहा

आज भी शामियानों (Samiyana me Launda Naach) में अगर लौंडा naach शुरू हो जाता है तो एक शम्मा सा बंध जाता है। जब लौंडे अपने मूड में नाचना शुरू करते हैं तो जैसे गर्दा उड़ने लगता है। सीटियां और तालियां (Clapping on Launda Naach) बजने लगती हैं।

कैसे बनी थी पहली भोजपुरी फिल्म

Launda Naach Video: डांस तो बहुत है पर लौंडा डांस जैसा कोई नहीं


छपरहिया गाना (Launda naach on Chhaprahiya gana) बिहारी गाना, भोजपुरी गाना (Launda naach on Bhojpuri gana) पर आपने डांस अगर नहीं देखा है तो फिर कोई डांस (Launda Dance VS Western Dance) नहीं देखा है। जब लौंडे अपने रंग में ढंग दे कमर लचकाकर (Kamar Lachkauva Dance) जो नाच, नाच देंगे वो नाच कही और देखने को मिल ही नहीं सकता है।

वेश्या के साथ प्रेम

History of Launda Dance- लौंडा नाच का इतिहास

लौंडा डांस कब शुरू हुआ था? (When started launda dance?

Launda Naach Video: डांस तो बहुत है पर लौंडा डांस जैसा कोई नहीं

ज़िन्दगी के गीत पर गूंजते बचपन के संगीत

लौंडा नृत्य का (Launda dance History) सबसे पहला शुरुवात 11वीं शताब्दी (Launda dance started in 11th Century) में मिलता है। यह लोक नृत्य भोजपुरी क्षेत्र में चलता रहा और इस प्राचीन कला को लोकरंग में बदलने की शुरुवात भिखारी ठाकुर ने की थी।

पढ़िए रतन टाटा के बारे में

भिखारी ठाकुर का लौंडा नृत्य (Bhikhari Thakur And Launds dance)को लोकरंग बनाने का एक अटूट प्रयास रंग लाया और और लौंडा नाच कला (Launda Dance is an art) को बड़े स्तर बड़ी पहचान मिली।

Launda Naach Video: डांस तो बहुत है पर लौंडा डांस जैसा कोई नहीं


बीसवीं सदी के पहले कुछ दशकों में हम प्रवेश करते हैं तो पता चलता है कि जब दुनिया में दलितों के अधिकारों को मान्यता देने वाले क्रांतिकारी परिवर्तन देखे जा रहे थे, भिखारी ठाकुर ने कृषि रंगमंच (Launda Dance Started with Krishi Rangmanch)के माध्यम से अपने निरंतर संघर्ष और अस्तित्व की प्रवृत्ति को प्रदर्शित किया, जिसे बोलचाल की भाषा में 'लौंडा नाच' के रूप में जाना जाता है।

किन अवसरों पर होता है लौंडा नाच?

खुशी के अवसर पर, किसी उत्सव (Launda Dance on Celebration) में, किसी खुशनुमा समारोह में, शादी-विवाह (Launda naach in Marriage) के अवसर पर। 

इन सभी अवसरों पर लोग लौंडा नाच का आयोजन बड़े शौक से कराते हैं। लौंडा नाच देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।

जानिए इस गाँव की परंपरा

खास तौर पर बिहार (Launda naach in Baarat Bihar) और पूर्वी उत्तरप्रदेश में बारात लगने के समय लौंडा नाच बड़े धूमधाम से किया जाता है। साथ में बाराती (Baarati dance with Launda) भी बड़े जोश के साथ लौंडा के साथ कमर हिलाते हैं ।

हमारा असली खान पान लिट्टी चोखा

बिहार और उत्तरप्रदेश (Launda Naach UP) में उन बुजुर्गों से पूछिए जिन्होंने प्राचीन समय (Old Time Launda Dance images) में लौंडा नाच देखा है। उनके मुंह से अगर आपने लौंडा डांस का वर्णन सुन लिया तो यकीनन, आप सब कुछ भूल जाएंगे।

कौन करता है लौंडा नाच?

अब आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा की लौंडा नाच (Who Do Launda Naach?) कौन करता है? 

कोई लड़का जब लड़की के (Boy in Girl Costume) कॉस्ट्यूम पहनकर डांस करे (Launda Dance images) उसे लौंडा नाच (Launda Dance Vidoes) कहते हैं। लौंडा नाच की तस्वीरें (Launda Naach Images) और वीडियो (Launda Naach videos) आप यहां देख सकते हैं।

मिलिए नेहा से

उत्तरप्रदेश बलिया जिले की लौंडा नाच करने वाली नेहा से मिलिये। नेहा (Dancer Neha Dance Video) इतनी बेहतरीन डांस करती है कि देखकर आप इसके दीवाने हो जाएंगे।

गाँव के खूबसूरत नज़ारे 

नेहा (UP Dancer Neha) को मैंने एक बारात में नाचते हुए देखा। उसका बेहतरीन डांस देखते ही मैं उसके पास आ गया और उससे बात किया।

नेहा (Neha Ka Dance video ) उस समय काफी व्यस्त थी। मैंने उसके बारे में जानने की कोशिश की तो उसने मुझे प्यार से कहा की फुर्सत के समय मैं आपसे जरूर बात करूंगी और मेरी कहानी (Story of Neha Dancer) जब आप सुनेंगे तो उस पर फिल्म बन जाएंगी। 

इसके बाद नेहा से मेरी मुलाकात नहीं हो पाई है। जब भी नेहा से मेरी मुलाकात होगी उसकी कहानी आप तक जरूर पहुंचाऊंगा।

खेत और खलिहान के नज़ारे

जब मैं किसी लौंडा को लौंडा नाच करते हुए देखता हूँ, उसके सम्मान में मेरा डर झुक जाता है और उस पर मुझे गर्व होता है इस बात को लेकर की वो सब कुछ भूलकर लौंडा डांस जैसे लोकरंग को आज भी जीवित रखे हुए है।

लौंडा डांस की परंपरा को अगर जीवित रखना है तो हमे भी आगे आना होगा और इसे आगे ले जाने में भरपूर सहयोग देना होगा।

ताकि इस लोकरंग और लोकरंग करने वाले कलाकारों का "Silsila Zindagi Ka" हेमशा चलता रहे। 

कैसा लगा हमारा ये पोस्ट? हमें कमेंट्स में जरूर बताइये और जुड़े रहिये हमारे साथ।


Question & Answer Related Launda Dance

Who do Launda Dance?

A Boy wear costume of girls and he dance, which Launda Dance.

Ans: Launda Dance started in 11th Century.

On which location form of Launda Dance?








No comments

Advertisment